22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गदा अर्पित करने जामसांवली रवाना हुए हनुमान भक्त

नगर की सुख शांति और खुशहाली के लिए अमरवाड़ा से जाम सांवली गदा पदयात्रा बुधवार को रवाना हुई। यात्रा में शामिल हिंदू संगठनों के युवा हाथों में गदा लेकर चल रहे थे। उन्होंने नगर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की और जाम सांवली रवाना हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
padyatra.jpg

Hanuman devotees left for Jamsanwali to offer mace

छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा .नगर की सुख शांति और खुशहाली के लिए अमरवाड़ा से जाम सांवली गदा पदयात्रा बुधवार को रवाना हुई। नगर के राम मंदिर से विधि विधान के साथ गदा पदयात्रा शुरू हुई। यात्रा में शामिल हिंदू संगठनों के युवा हाथों में गदा लेकर चल रहे थे। उन्होंने नगर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की और जाम सांवली रवाना हुए। वहां भगवान हनुमान के दर्शन कर विशेष पूजा करेंगे। कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की जाएगी। ग्राम बाबू टोला में इनामी मड़ई एवं अहिरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कमलेश शाह एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू थे। इस मौके पर अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी आनंद पटेल, प्रवीण पटेल ,राजेश यादव व दीपक नेमा, अतुल यादव, संतोष धुर्वे, हरिदास जंघेला, बेनी प्रसाद पटेल मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम रहे जय बजरंग नृत्य मंडल सगुनिया को 4100 रुपए का पुरस्कार मिला। दूसरे स्थान पर न्यू नटराज मंडल पौनार को 3100, तीसरे पर राधा कृष्ण मडंल छूई को 2100, चौथे स्थान पर बजरंग दल मडंल अटामा को 1500 व पांचवा स्थान पर जगत देव मंडल लखनवाड़ा को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। समस्त मंडलों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन आनंद पटेल ने किया।बोरगांव नगर के माउली मंदिर परिसर में संत नामदेव एवं संत गोरा कुंभार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा और कलशारोहण समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यज्ञ हुआ व गोदावरी उपासनी कन्या स्वाध्याय संस्कार केन्द्र सौंसर द्वारा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। पांच दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन बुधवार को प्रतिमाओं का न्यास विधान, वास्तु पूजन, देवयज्ञ, प्राण-प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण, पूर्णाहुति, महाआरती की गई। इससे पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के गांवों की भजन मंडलियों ने भाग लिया।