छिंदवाड़ा/ हरितालिका तीज व्रत सम्पन्न होने के बाद मंगलवार सुबह महिलाएं छोटा तालाब फुलेरा विसर्जन करने पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने पूजन के दौरान आरती की और फुलेरा का विसर्जन किया। हालांकि छोटा तालाब पर प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी न होने की वजह से अव्यवस्था हावी रही। लोग बड़े वाहन से ही तालाब के अंदर बने पार्क तक पहुंचे। ऐसे में अन्य श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि हर वर्ष तीज व्रत के अगले दिन शहर की महिलाएं बड़ी संख्या में फुलेरा विसर्जन करने छोटा तालाब पहुंचती हैं। इसके बावजूद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। महिलाओं का कहना था कि पुलिस को वाहनों को तालाब के मुख्य गेट तक ही रोकना चाहिए था।