छिंदवाड़ा। नीलामी में मक्का बेचने की जल्दबाजी किसानों को भारी पड़ गई। दोपहर दो बजे के बाद हुई बारिश से कई किसानों का मक्का भीग गया। दरअसल कुसमेली मंडी में तीन दिनों के अवकाश के बाद किसान अपने मक्का को मंगलवार की नीलामी में जल्द से जल्द बेचने के चक्कर में सोमवार की सुबह छह बजे से ही पहुंच गए। दोपहर की बारिश में खुले में पड़ा मक्का भीग गया।