19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर के प्रति गंभीर नहीं संकुल और उत्कृष्ट विद्यालय

डीईओ के आदेश के बावजूद नहीं दी जानकारी

2 min read
Google source verification
Job

CG Job News: नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा! कई पदों पर होंगी भर्तियां, इस जिले में लगेगा प्लेसमेंट कैंप...

छिंदवाड़ा. आईटी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में एचसीएल ने एचसीएल टैक्बी कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी पंजीकरण करवाने के बाद शामिल हो सकते हैं। विगत सप्ताह 25 अप्रेल को जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए समस्त संकुल स्तरीय विद्यालय एवं विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में पंजीयन कैंप का आयोजन विगत 28 अप्रेल को आयोजित करने के निर्देश जारी किए थे, इसके साथ ही एक मई को पंजीकृत विद्यार्थियों की समस्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरएमएसए कक्ष में अनिवार्य रूप से जमा करना था। 1 मई के बाद भी संकुल एवं उत्कृष्ट विद्यालयों से पंजीकृत विद्यार्थियों की जानकारी नहीं भेजी गई। हालांकि एचसीएल टैक्बी के अधिकारियों से विद्यार्थियों ने सीधे संपर्क करके अपना पंजीयन कराया है।

विद्यार्थियों के लिए ये रहेगी पात्रता
गणित विषय में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए आईटी क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए एचसीएल टैक्बी प्रोग्राम के लिए विद्यार्थी को 12वीं में घोषित होने वाले परीक्षा परिणामों में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित विषय में भी 60 फीसद अंक होना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों की सफल ट्रेनिंग के बाद एचसीएल में फुल टाइम नौकरी के साथ निर्धारित यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए मई माह में ही छिंदवाड़ा के एक कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, परीक्षा की तिथि एचसीएल ही घोषित करेगी, परीक्षा अवधि 50 मिनट की होगी।

जमा नहीं की जानकारी
संकुल स्तरीय एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाना था, 1 मई तक जिला शिक्षा विभाग में जानकारी जमा की जानी थी, लेकिन 2 मई तक जमा नहीं की गई ।
गिरीश शर्मा, आरएमएसए प्रभारी

10 मई से 15 मई तक शिविर का आयोजन
कार्यक्रम की तैयारी काफी समय से हो रही है, छिंदवाड़ा जिला पूरे जबलपुर संभाग में अव्वल है, उनसे सीधे संपर्क करके ही 250 विद्यार्थी पंजीयन करवा चुके हैं, आगामी 10 मई से 15 मई तक छिंदवाड़ा में मुख्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। नि:शुल्क परीक्षा के आयोजन के लिए बाद में तिथि घोषित की जाएगी।
मनीष डेनियल, संभागीय कलस्टर प्रमुख एचसीएल