22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# SHOCKING इंटरनेट पर पढ़ा और टॉपर छात्रा ने लगा ली फांसी

बारहवीं में विज्ञान से टॉप करने के बाद वो कला संकाय में आ गई। छिंदवाड़ा गल्र्स कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। लेकिन सोमवार को उसने जो कदम उठाया उससे पूरा जिला हतप्रभ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

mithilesh dubey

Apr 05, 2016

chhindwara

chhindwara


छिंदवाड़ा. वह आईएस बनना चाहती थी। प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी। इसके लिए उसने उड़ान भी भर ली थी। 2013 में हनी मनचंदा ने कन्या परासिया शाला टॉप किया था। उसका चयन माध्यिमक शिक्षा मंडल के छात्रवृत्ति के लिया किया गया और उसे मुख्यमंत्री ने लैपटॉप भी दिया था। बारहवीं में विज्ञान से टॉप करने के बाद वो कला संकाय में आ गई। छिंदवाड़ा गल्र्स कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। लेकिन सोमवार को उसने जो कदम उठाया उससे पूरा जिला हतप्रभ है। हनी को फेफड़े का टीबी था। जिसका इलाज चल रहा था और वह लगभग ठीक भी हो गई थी। लेकिन उसकी एक भूल ने उसकी अपनी जिंदगी छीन ली। उसने इंटरनेट में कुछ जानकारी जुटाई और उसे लगा कि उसे ब्रेस्ट कैंसर हो चुका और बच नहीं सकती। उसने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि उसे कैंसर है और आप मेरा इलाज नहीं करवा पाओगे। इसलिए मैं आप सबसे दूर जा रही हूं।

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने कहा, नहीं था कैंसर

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसे कैंसर नहीं था। फांसी लगाने से पहले उसने अपने पड़ोसियों से बात भी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तनाव ने ली जान

जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. दुर्गा प्रसाद बनकर ने बताया कि ये संभव है कि कैंसर की जानकारी के बाद वो तनाव में रही होगी। जिस कारण उसने ये फैसला उठाया। जबकि अगर ब्रेस्ट कैंसर होता भी तो उसका इलाज संभव है।