
MP Cabinet announces this for NHM employees
छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा एएनएम पदों पर प्रशिक्षण प्राप्त आशा कार्यकर्ता तथा सहयोगियों की पदस्थापना होगी। इसके लिए शासन ने शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं से एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं की सूची तैयार की है तथा काउंसलिंग के लिए 16 सितम्बर 2019 को भोपाल बुलाया गया है।
एनएचएम मिशन संचालक छवि भारद्वाज के निर्देशानुसार यदि किसी आशा/सहयोगी ने हाल ही में एएनएम प्रशिक्षण पूरा किया हो अथवा एएनएम प्रशिक्षण प्राप्त किसी आशा/सहयोगी का नाम विभाग द्वारा संकलित सूची में शामिल नहीं हो सका हो, वह उम्मीदवार भी आवश्यक दस्तवेजों के साथ काउंसलिंग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।
इस सम्बंध में जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर एवं ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाइजर से समन्वय से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। डीसीएम मनोज राय ने बताया कि ऐसी आशा अथवा सहयोगी जिन्होंने एएनएम कार्यक्रमों का शासकीय अथवा गैर शासकीय संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह संविदा एएनएम पदों पर काउंसलिंग में शामिल हो सकती है।
इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य -
1. पंचायत द्वारा जारी आशा चयन का पत्र।
2. बीएमओ द्वारा आशा चयन के लिए ग्राम पंचायत को प्रेषित पत्र।
3. जन्म तिथि प्रमाणीकरण के लिए हाइ/हायर सेकंडरी स्कूल की अंक सूची।
4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र।
5. एएनएम प्रशिक्षण उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र।
6. राज्य नर्सिंग कौंसिल, मप्र का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र।
7. शासन द्वारा मान्य पहचान पत्र आदि।
चयनित सूची में यह है शामिल -
नाम विकासखंड
1. कुषमा पति रविशंकर पहाड़े बिछुआ
2. पूनम पति मनोज विश्वकर्मा बिछुआ
3. रामकुमारी पति नेतराम यादव अमरवाड़ा
4. उमा पति सुरेंद्र डेहरिया अमरवाड़ा
5. संगीता पति गुरुप्रसाद डेहरिया चौरई
6. कीर्ति पति सुखदयाल भावरकर चौरई
7. ममता पति कामताप्रसाद वर्मा जुन्नारदेव
8. सुनीता पति आनंद सूर्यवंशी पिंडरईकलां
9. अनिता पति इंद्रलाल मरकाम तामिया
10. उषा पति गरीबा धुर्वे परासिया
11. नीतू मोहखेड़
12. ममता पति श्याम नागवंशी तामिया
13. गंगोत्री पति प्रहलाद सिंगारे अमरवाड़ा
14. विजेता पति सुरेंद्र पटेल पिंडरइकलां
15. सरला पति रविशंकर नुन्नाहरिया तामिया
16. धर्मकुंवर पति प्रेमशा धुर्वे तामिया
17. वंदना झरबड़े दमुआ
Published on:
03 Sept 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
