22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंद मजदूर सभा ने भामसं को पीछे छोड़ा, इंटक चौथे स्थान पर

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (वेकोलि) में गत दिनों चले प्रथम चरण के श्रमिक सदस्यता सत्यापन अभियान में हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) का परचम लहराया है। अभियान में चार श्रमिक संगठनों ने हिस्सा लिया था। एचएमएस ने भारी अंतर से सदस्य संख्या 8845 के साथ प्रथम स्थान बरकरार रखा। भारतीय मजदूर संघ(भामसं.) सदस्य संख्या 7612 के साथ दूसरे स्थान पर एवं एटक 6569 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कभी प्रथम पायदान पर रहा इंटक चौथे स्थान पर खिसक गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
wecoly.jpg

Hind Mazdoor Sabha overtook BMS, INTUC in fourth place

छिन्दवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा. वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (वेकोलि) में गत दिनों चले प्रथम चरण के श्रमिक सदस्यता सत्यापन अभियान में हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) का परचम लहराया है। अभियान में चार श्रमिक संगठनों ने हिस्सा लिया था। एचएमएस ने भारी अंतर से सदस्य संख्या 8845 के साथ प्रथम स्थान बरकरार रखा। भारतीय मजदूर संघ(भामसं.) सदस्य संख्या 7612 के साथ दूसरे स्थान पर एवं एटक 6569 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कभी प्रथम पायदान पर रहा इंटक चौथे स्थान पर खिसक गया है। एचएमएस का नेतृत्व शिव कुमार यादव कर रहे है जो जेबीसीसीआई के सदस्य हैं । यादव ने द्वितीय चरण के सदस्य सत्यापन में और भी ज्यादा संख्या में कामगारों का विश्वास हासिल करने की बात कही है। एचएमएस के प्रथम रहने पर कन्हान अध्यक्ष सुखराम सैय्याम, महामंत्री मनोज ठग, कोषाध्यक्ष असलम बेग,अम्बाड़ा से मनोज राय, तौसिफ सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी ने खुशी जाहिर की है। इधर ग्राम पंचायत खापा स्वामी में वेकोलि के जीएम ऑफिस के सामने बीएमएस यूनियन की ओर कामगारों की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। दो कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे। पदयात्रा करेंगे: बिछुआ ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा की रूपरेखा बनाई गई। सात सितम्बर की शाम को ब्लाक कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी।अगले दिन कन्हरगांव से खमारपानी तक भारत जोड़ो यात्रा के तहत पद यात्रा निकाली जाएगी। शाम चार बजे खमारपानी में आमसभा होगी । बैठक में ब्लाक समन्वयक मानिक मर्सकोले ,जिला महामंत्री अंगदसिंह पटेल, इन्द्रपाल सिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष वीरपाल उईके, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,नगर कार्यवाहक अध्यक्ष देवाराम पहाड़े सहित पदाधिकारी गोविंद इनवाती,धनपत उईके,विपिन उईके, निशिकांत धुर्वे व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।