21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदूवादी संगठन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट

ड़चिचोली में शिव प्रतिमा को खंडित करने के मामले में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। भाजपा के प्रकाश सिंह उईके ने जांच अधिकारी से सवाल किया कि आरोपी के विरूद्ध मात्र जमानती धारा 295 में मामला दर्ज किया गया है। गैर जमानती 295 क धारा लगानी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
hinduvadi.jpg

Hinduist organization dissatisfied with police action

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. बड़चिचोली में शिव प्रतिमा को खंडित करने के मामले में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। भाजपा के प्रकाश सिंह उईके ने जांच अधिकारी से सवाल किया कि आरोपी के विरूद्ध मात्र जमानती धारा 295 में मामला दर्ज किया गया है। गैर जमानती 295 क धारा लगानी चाहिए। उईके ने आरोप लगाया कि श्रावण मास में प्रतिमा खंडि़त करने का उद्देश्य धार्मिक भावना आहत करना है। कानूनी सवालों पर पुलिस भी बगलें झांकने लगी और धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष विष्णु लेंडे, सुनिल रबड़े, अंकुश हजारे, सोमेश्वर लोनकर, रवि हिवरे, यादो राव डोबले, अनिल कुमरे, लोचन खवसे, सुनील रबड़े, किशोर धुर्वे, उत्तम झा, मुकुंद बांबल, ईश्वर बोरकर व कार्यकर्ता मौजूद थे। सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जवाहर वार्ड में रहने वाली अनसुईया (४०) पति अमृत धुर्वे सोमवार दोपहर बकरी चराने गई थी। इस दौरान संाप ने कांट लिया था। महिला को सिविल अस्पताल लाया गया। चिकित्सक के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी । पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।