scriptगृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा : 10 IPS, 2 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा, जाने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | home minister amit shah visit chhindwara know minute to minute program | Patrika News

गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा : 10 IPS, 2 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा, जाने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 25, 2023 10:00:08 am

Submitted by:

Faiz

कैंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में 10 आईपीएस अफसरों के साथ साथ 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा करीब दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

News

गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा : 10 IPS, 2 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा, जाने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को महाविजय उदघोष जनसभा में शामिल होने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत आंचल कुंड पहुंचेंगे। वे आंचल कुंड में सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ साथ पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गृहमंत्री की सुरक्षा में 10 आईपीएस अफसरों के साथ साथ 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा करीब दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

कैंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सीएसपी अमन मिश्रा का कहना है कि, सुरक्षा की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। दस आईपीएस अधिकारियों के हवाले मोर्चा सौंपा गया है। इन अधिकारियों में 3 डीआइजी और 7 एसपी शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य व्यवस्थाओं को संभालने प्रदेशभर से आए अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अस्पताल में रिकवरी रूम, डाक्टरों की टीमें तैनात है।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस की शर्मनाक करतूत : बीच सड़क पर युवती को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज


कई मार्ग रहेंगे बंद, कई परिवर्तित

आंचलकुंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की पूरी टीम रहेगी। इसके अलावा पुलिस ग्राउंड में डाक्टरों की दो टीमें, इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एक टीम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पाइंट पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ओटी के समीप चिकित्सकीय उपकरण, दवाओं से लैस रिकवरी रूम बनाया गया है। बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं रहेगी। सभी वाहनों को रिंगरोड से जाना होगा। शासकीय वाहन/आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में तिलक मार्केट/पाटनी पेट्रोल पंप – सिवनी नरसिंहपुर रोड से आने-जाने वाले सभी दोपहिया, चारपहिया वाहन तिलक मार्केट से दुर्गा चौक की ओर और पाटनी पेट्रोल पंप से 56 भोग-दुर्गा चौक होते हुए छापाखाना, राजपाल चौक होते हुए नागपुर रोड जा सकेंगे।


ये व्यवस्था भी रहेगी

-पाटनी पेट्रोल पंप से यातायात चौक, लालबाग चौक की ओर वाहनों का पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

-सर्किट हाउस तिराहा परासिया रोड से आने वाले दोपहिया, चौपहिया वाहन सत्कार तिराहा होते हुए, ईएलसी होते हुए नागपुर रोड की ओर जा सकते हैं।

-नागपुर रोड से आने वाले दोपहिया / चौपहिया वाहन पोला ग्राउंड, राजपाल चौक, छापाखाना, दुर्गा चौक, तिलक मार्केट होते हुए सिवनी की ओर जा सकते है।

-खजरी चौक से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने पार्किंग स्थल व डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है।

-सिवनी-चौरई की ओर से आने वाले वाहन सिवनी बाइपास, रेलवे . स्टेशन, चारफाटक होते हुए पीजी कालेज ग्राउंड पहुंचेंगे। नरसिंहपुर-अमरवाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहन नरसिंहपुर, बाइपास से होते हुए सिवनी बाइपास, कुंडीपुरा थाना, चारफाटक, श्याम टाकीज होते हुए फर्स्ट स्टेप/विद्याभूमि स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे।

-परासिया की ओर से आने वाले वाहन सर्किट हाउस तिराहा होते हुए बर्मन की जमीन पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। नागपुर- बैतूल की ओर से आने-जाने वाले वाहन इमलीखेड़ा होते हुए ईएलसी, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा पार्किंग स्थल पहुंचेगे।


-नागपुर रोड से आने वाली बस की पार्किंग- पोला ग्राउंड, ईएलसी चर्च कंपाउंड, लाल ग्राउंड, डीडीसी कॉलेज ग्राउंड, मणिमहल लॉन मैदान, महाजन लान-2,होटल द करण का ग्राउंड नागपुर रोड से आने वाली कार दुपहिया पार्किंग जेल बगीचा, कलेक्ट्रेट के सामने जवाहर ग्राउंड, श्रीनाथ स्कूल ग्राउंड, परासिया रोड स्थित पार्किंग- बर्मन की जमीन कचरा घर पर रहेगी।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 2.10 बजे हेलीकाप्टर से जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे एसएएफ ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और दोपहर 3.10 बजे से पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। अमित शाह दोपहर 4.15 बजे पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे लाल बाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और वहां बैठक लेने के उपरांत शाम 5.15 बजे एसएएफ ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5.30 बजे हैलिपेड एसएएफ ग्राउंड से नागपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो