12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां रात 12 बजे भ्रमण करती हैं आत्माएं

उस बिल्डिंग को देखकर शाम को ही बंद हो जाते हैं दरवाजे... आत्मा का अस्तित्व कोई माने या माने पर उस बिल्डिंग को देखकर शाम छह बजे से ही आसपास के दरवाजे बंद हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manohar Soni

Sep 19, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा.
आत्मा का अस्तित्व कोई माने या माने पर उस बिल्डिंग को देखकर शाम छह बजे से ही आसपास के दरवाजे बंद हो जाते हैं। महिलाएं, बच्चे व बड़े घरों में कैद हो जाते हैं। उसके बाद उन्हें आधी रात को आनेवाली चीखने-चिल्लाने की कर्कश आवाज का डर
सताता है।


शहर के लालबाग से पीजी कॉलेज रोड से लगी श्रीवास्तव कॉलोनी की एक गली में घुसते ही आपको यह एहसास हो जाएगा। इस गली में दो माह पहले एक महिला अपने घर में अचानक आग से जल गई थी। यह मामला अभी पुलिस विवेचना में विचाराधीन है। इस घटना के बाद से ही पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

जिस घर में यह घटना हुई है, उस गली से निकलने में भी लोग कतराते हैं। कुछ किराएदार तो डर के मारे मकान खाली करके भी चले गए। कुछ रह गए हैं तो वे रहन-सहन में काफी सतर्कता बरत रहे हैं। उनका कहना है कि इस महिला की आत्मा रात 12 बजे के बाद उस गली में भ्रमण करते नजर आती है,

जिसने भी देखने की कोशिश की तो उसकी चीखें ही निकली। यह चहलकदमी अमावस्या, पूर्णिमा के दिन बढ़ जाती है। एेसे में लोग अपने जेब में बचाव की चीजें रख रहे हैं तो कुछ ने ताबीज भी बनवा लिया है।