शहर के लालबाग से पीजी कॉलेज रोड से लगी श्रीवास्तव कॉलोनी की एक गली में घुसते ही आपको यह एहसास हो जाएगा। इस गली में दो माह पहले एक महिला अपने घर में अचानक आग से जल गई थी। यह मामला अभी पुलिस विवेचना में विचाराधीन है। इस घटना के बाद से ही पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
जिस घर में यह घटना हुई है, उस गली से निकलने में भी लोग कतराते हैं। कुछ किराएदार तो डर के मारे मकान खाली करके भी चले गए। कुछ रह गए हैं तो वे रहन-सहन में काफी सतर्कता बरत रहे हैं। उनका कहना है कि इस महिला की आत्मा रात 12 बजे के बाद उस गली में भ्रमण करते नजर आती है,
जिसने भी देखने की कोशिश की तो उसकी चीखें ही निकली। यह चहलकदमी अमावस्या, पूर्णिमा के दिन बढ़ जाती है। एेसे में लोग अपने जेब में बचाव की चीजें रख रहे हैं तो कुछ ने ताबीज भी बनवा लिया है।