14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा के लिए हिन्दी की तैयारी कैसे करें

अच्छे अंक के लिए व्याकरण, दोहे, अलंकार का करें अध्ययन

2 min read
Google source verification
hindi.jpg

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसलिए विद्यार्थियों के पास अधिक समय नहीं है। अच्छे प्रतिशत के लिए 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हिंदी शिक्षकों की मानें तो हिंदी को सामान्यत: सरल विषय माना जाता है और विद्यार्थी यहीं चूक कर देते हैं, लेकिन दूसरे सभी विषयों के साथ हिंदी विषय की भी तैयारी आवश्यक है। इसे तैयार कर लिए तो सरल साबित होकर प्रतिशत में बढ़ोतरी कर सकता है। इसमें विद्यार्थी को व्याकरण, दोहे, अलंकार, छंद, रस शब्द शक्ति, शब्द गुणों का उदाहरण सहित गहराई से अध्ययन कर लेना चाहिए।
हिंदी शिक्षक अंजुमन मंसूरी का कहना है कि विद्यार्थियों को व्याकरण एवं लेखन प्रभाग के अतिरिक्त साहित्यिक क्षेत्र की ओर भी ध्यान देना चाहिए। इससे एक वाक्य में उत्तर, 2 अंक और 3 अंक वाले प्रश्नों के उत्तर लिखने में सहायता मिलती है और अच्छे अंक मिलते हैं। अपठित गद्यांश में प्रश्नों के उत्तर वहीं लिखे होते हैं, इसमें जिस काल और वचन में प्रश्न पूछे जा सकते हैं, सावधानी पूर्वक उसमें उत्तर देना चाहिए। उदाहरणों को याद करते समय छंद एवं रस अथवा अलंकारों का भी ध्यान रखना चाहिए। इस तरह व्याकरण में कम उदाहरण याद करके अधिक तैयारी हो सकती है। इसी प्रकार छायावाद, प्रगतिवाद और प्रयोगवाद की विशेषताओं के सूक्ष्म अंतर को ध्यान से पढ़ते हुए इन के कवि और उनकी रचनाएं भी समानांतर याद करनी चाहिए, क्योंकि इस समय के अधिकांश कवि ऐसे हैं जिन्होंने तीनों वाद में रचनाएं की हैं।
विद्यार्थियों को पत्र और आवेदन पत्र में से हमेशा आवेदन पत्र को चुनना चाहिए। सही फॉर्मेट में लिखने पर इसके नंबर नहीं काटे जा सकते और विद्यार्थी पूरे चार अंक प्राप्त कर सकते हैं। निबंध लेखन को आकर्षक बनाने के लिए विषय से संबंधित किसी सुप्रसिद्ध व्यक्ति के उद्धरण, दोहे आदि कोड करना चाहिए। प्रश्नों के पैटर्न को समझने के लिए वर्तमान सत्र का ब्लूप्रिंट, विगत वर्षों के प्रश्न-पत्र एवं मॉडल प्रश्न-पत्रों का अभ्यास भी किया जाना चाहिए ।