
Hung on tree 2 km away
छिंदवाड़ा/बिछुआ. बिछुआ तहसील के अंतर्गत पिपरिया-सटोटी मार्ग के नाले का रपटा सोमवार दोपहर बजे हुई बारिश में आेवरफ्लो हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर निकालने की कोशिश में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और सीधे बाढ़ के पानी में बह गया। ग्रामीणों की तलाश पर उसे दो किमी दूर एक पेड़ पर लटका पाया गया। सूचना पर चांद तहसीलदार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सटोटी निवासी मेघराज पटेल का ट्रैक्टर लेकर वाहन चालक राजेन्द्र उइके पिपरिया से ग्राम सटोटी जा रहा था। तभी पिपरिया पास स्थित नाले को पार करते हुए ट्रैक्टर ट्राली समेत वह बाढ़ के पानी में फंस गया और तेज प्रवाह में बह गया। गांव में सूचना दिए जाने पर ग्रामीणों का दल खोजबीन में निकला। उसे लगभग दो घण्टे बाद दो किमी दूर ग्राम सटोटी में एक पेड़ पर लटका पाया गया। उसे ग्रामीणों की सहायता से निकाला गया।
इसकी जानकारी मिलते ही चांद तहसीलदार जीएल डेहरिया स्टाफ के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। देर शाम तक ट्रैक्टर फंसा रहा। तहसीलदार डेहरिया ने बताया कि बिछुआ तहसील का गांव पिपरिया की सीमा चांद के ग्राम सटोटी से लगती है। इसके बीच बहनेवाले नाले के आेवरफ्लो होने पर यह स्थिति बनी। फिलहाल ड्रायवर को सुरक्षित निकाल लिया गया। ग्रामीणों को भविष्य में बाढ़ के दौरान वाहन न निकालने की चेतावनी दी गई।
जिले में जोरदार बारिश से चेहरे पर लौटी मुस्कान
छिंदवाड़ा. जिले में सोमवार का दिन बारिश के लिहाज से अच्छा रहा। पूरे दिन रूक-रूककर ही सही झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कार बिखेर दी। देर रात तक हल्की बूंदाबादी होती रही। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों पानी की समस्या को लेकर लोग चिंतित है। एक दिन छोडक़र नगर पालिका निगम द्वारा पानी की सप्लाई घरों तक की जा रही है। ऐसे में अच्छी बारिश का इंतजार सभी को है। सोमवार को सुबह से ही घने बादल छाए। दोपहर में जोरदार बारिश शुरु हुई जो शाम तक बूंदाबादी में बदल गई। इस दौरान बादलों का गरजना भी जारी रहा। कृषि अनुसंधान केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा 18 जुलाई तक जारी किए गए पूर्वाअनुमान में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वर्तमान में बारिश को देखते हुए किसान जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। जहां बारिश नहीं हो रही है वहां पर नमी संरक्षण एवं खरपतवार नियंत्रण के लिए डोरा चलाएं।
Published on:
17 Jul 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
