
arrest
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. अमरवाड़ा वन परिक्षेत्र के धनसनवाड़ा में जंगली सूअर का करंट लगाकर शिकार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की खबर पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व सूअर का मांस जब्त कर आरोपियों को धर दबोचा। कार्रवाई उप वन मंडल अधिकारी आलोक वर्मा के निर्देशन वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश सोनी के मार्गदर्शन में, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी टंटूलाल वर्मा, परिक्षेत्र सहायक जुंगा वाणी मनोज कुमार शुक्ला ,वनरक्षक सीताराम कुमरेभरत सिंह डेहरिया , वनरक्षक मनीष ठाकुर, जयकुमार कावरेती ने की। वन विभाग के दस्ते ने घेराबंदी कर एक-एक कर आरोपियों को पकड़ लिया। सबसे पहले बाइक सवार पुनाराम पिता सेवक राम यादव को पकड़ा जो अपने हिस्से का मांस लेकर धसन वाड़ा से बारह हीरा आ रहा था। उससे पूछताछ के आधार पर गोलू यादव,सुंदर बर्मा, बखत लाल उइके ,अरविंद उइके ,बालक राम बर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है । आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम व अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अमरवाड़ा में पशु चिकित्सक भलावी से मांस की जांच कराई गई।
Published on:
23 Jul 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
