
,,
छिंदवाड़ा. जिले की रहने वाली एक युवती का विवाह सामाजिक रीति रिवाज से सागर जिले में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। विवाह के कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला। दम्पती हंसी खुशी से साथ रहने लगे, लेकिन किसी बात को लेकर फिर उनके बीच अनबन हो गई। युवती ने विवाद के चलते ससुराल छोड़ दिया और मायके में रहने लगी।
पति-पत्नी के बीच कभी कबार मोबाइल पर बात होती तो पति दूसरी शादी करने की धमकी देता था, इसके बाद भी पत्नी मायके से ससुराल नहीं पहुंची। महिला ने न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन भी लगा रखा था, इसी बीच युवक ने पहली पत्नी को सही तरीके से सूचना दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को करीब एक साल बाद पति के द्वारा दूसरी शादी कर लेने की जानकारी मिली तो उसने परिवार परामर्श केन्द्र में आवेदन दिया। शनिवार को कोतवाली थाना परिसर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में सुनवाई के द्वारा काउंसलर भी दोनों को समझा नहीं पाए न ही समझौते का रास्ता निकाल पाए। अंत में उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। सुनवाई काउंसलर नीलू यादव, डब्ल्यूएस ब्राउन एवं दिनेश सोनी ने की है।
छिंदवाड़ा. पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि रविवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कोनापिंडरई में सांख रोड पर एक व्यक्ति के खेत में गेहूं की फसल के साथ गांजे के पौधे लगे हैं। सूचना मिलने पर तस्दीक कराई तो शिकायत सही पाई गई। टीम का गठन कर ग्राम कोनापिंडरई निवासी दौलत नरेती (35) के खेत से पुलिस की टीम ने 500 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधे बरामद किए। गांधे के पौधों का थाना लकर वजन कराया गया जिसमें कुल वजन 31 किलोग्राम निकला है जिनका बाजार मूल्य 4 लाख रुपए आंका गया है। आरोपी दौलत नरेती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
02 Feb 2022 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
