20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने फेंक आईडी बनाकर पत्नी की प्रायवेट बातें की वायरल

परासिया निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसका ससुराल अमरावती में है। शादी के 4 साल होने के बाद विवाद हुआ। पति ने फेसबुक पर उसकी फेंक आईडी बनाकर अंतरंग तरीके से वायरल किया है।

2 min read
Google source verification
fake id on instagram photos of the girl put on social media

fake id on instagram photos of the girl put on social media

छिंदवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केंद्र परासिया में शनिवार को आठ प्रकरणों की सुनवाई की गयी । तीन प्रकरण में समझौता हुआ। एक मामला न्यायालय भेजा गया और एक प्रकरण खारिज किया गया। एक पक्ष के अनुपस्थित होने से चार मामलों में अगली तिथि दी गई।
परासिया निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसका ससुराल अमरावती में है। शादी के 4 साल होने के बाद विवाद हुआ। पति ने फेसबुक पर उसकी फेंक आईडी बनाकर अंतरंग तरीके से वायरल किया है। पति ने सीए का कोर्स किया है और परिवार संपन्न है ,लेकिन पति संकीर्ण विचारधारा का है। दो बच्चे है।
एक प्रकरण में पति के शराब पीने के कारण दाम्पत्य जीवन में विवाद होता है। समझाइश के बाद पति -वत्पीी के बीच समझौता हुआ और वह साथ रहने के लिये तैयार हुए।

मायके जाने की जिद: एक मामले में आवेदक पति ने बताया कि शादी के दो माह के बाद ही पत्नी परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी । इस बात को लेकर परिवार में तनाव रहने लगा। पत्नी के हमेशा मायके जाने की जिद और मना करने पर परिवार के खिलाफ जाने की बात कहती रहती है। उनकी दो वर्ष की बेटी है । पति ने पत्नी के आत्महत्या की धमकी देने पर मुलताई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पत्नी के भाई उसे घर ले गए । पत्नी ने समझाइश के दौरान सास द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं पति के उदासीन रवैये के बारे में बताया। समझाइश के दौरान दोनों पक्ष आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे । पत्नी की मांग पर सहमति बनी कि वह अपने घर में अलग कमरा बना कर रहेगी।

फंसाने की धमकी : अन्य प्रकरण में परिवार में आपसी कहासुनी के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त पत्नी अपने मायके चली गई और आत्महत्या कर ससुराल वालों को फंसाने की धमकी दी। समझाइस के बाद दोनों पक्षों के मध्य समझौता हुआ और। आपसी समन्वय बनने से दंपती साथ रहने के लिए सहमत हुए। काउंसलिंग के दौरान सलाहकार केपी पाण्डेय, शांति तिवारी, चित्रकांति विश्वकर्मा अधिवक्ता सुशीला झाड़े डेस्क प्रभारी वंदना बघेल उपस्थित रही।