16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यकीन मानिए, इसे देखकर आप बर्फ खाने से कर लेंगे तौबा

तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, गंदगी में बर्फ बनाने पर निर्मल नीर फैक्ट्री सील

2 min read
Google source verification
Ice Factory Seal

Ice Factory Seal

छिंदवाड़ा . गंदगी में बर्फ बनाने और गुणवत्ताहीन पानी का उपयोग करने पर गुलाबरा भारत मंगल भवन स्थित एक बर्फ फैक्ट्री को शुक्रवार को सील कर दिया गया। इस फैक्ट्री की जांच करने के लिए तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार समेत अन्य पहुंचे थे। फैक्ट्री में बर्फ के सेम्पल लिए गए। उन्हें जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा।

patrika IMAGE CREDIT:

गर्मी के मौसम में गली मोहल्ले में आइस्क्रीम, बर्फ की दुकानों में बर्फ के गोलों की बिक्री और बर्फ के गोलों में प्रयोग होने वाले रंग एवं हाट/बाजार में बिकने वाली खुली सामग्री के सेवन से बच्चों को संक्रमित बीमारियों के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने एक दिन पहले जांच टीम गठित की थी। इस जांच टीम ने इस बर्फ फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

patrika IMAGE CREDIT:

इस दौरान पाया गया कि फैक्ट्री संचालक तालिफ कुरैशी अस्वच्छ वातावरण में बर्फ बना रहा है। इसके साथ ही बर्फ में उपयोग पानी भी गुणवत्ता हीन है। इस स्थिति में बनने वाला बर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है। इसे देखते हुए तहसीलदार ने फैक्टरी को सील कर दिया।

तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत की गई जांच में बर्फ फैक्ट्री में अस्वच्छ वातावरण और अशुद्ध पानी मिला। फिलहाल बर्फ के सेम्पल को भोपाल जांच के लिए पहुंचाया जा रहा है। सेम्पल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

विस चुनाव के लिए पहुंची नई इवीएम
छिंदवाड़ा . दिसम्बर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बेंगलुरु से जिला मुख्यालय पहुंच गई है। इन मशीनों का परीक्षण कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय में शुरू हो गया है। कार्यालय के मुताबिक इवीएम के पार्ट सीयू 2400 और बीयू 2800 की संख्या में पहुंची है। इनका उपयोग विधानसभा चुनाव में तो होगा, अगले साल मई 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भी किया जाएगा।