
Ideas for water conservation
छिंदवाड़ा. जल ही जीवन है इसे संजोय न रखा तो मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है। समय रहते नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी को दुष्परिणाम भोगने पड़ेंगे। यह संदेश मप्र जन अभियान परिषद बिछुआ के तत्वावधान में नदी संरक्षण विषय पर उकृष्ट स्कूल बिछुआ में आयोजित विचार गोष्ठी के दिया गया। यह गोष्ठी जल संरक्षण की मंशा से आयोजित की गई, जिसमें बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित फिल्म दिखाई गई, जिसके माध्यम से जल संरक्षण के उपायों को जाना।
गोष्ठी में विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम ने कहा कि गांव के नदी नालों का स्वरूप दिनों दिन बदलता जा रहा है इन्हें संरक्षित नहीं किया गया तो गांव में पानी की समस्या हमेशा बनी रहेगी। इसके लिए हम अपने क्षेत्रों के छोटे बड़े नदी नालों का गहरीकरन कर बोरी बंधान जैसी गतिविधियों को चलाकर जल का संरक्षण करें। मेंटर्स श्यामलराव ने कहा कि प्रकृति द्वारा बारिश के दिग गए पानी का समय रहते संग्रहण नहीं करने की वजह से गर्मी के समय पानी की भीषण समस्या बनती है। जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर बारिश के पानी को रोकने के लिए उपाय करने होंगे।
युगलकिशोर पशिने ने छात्रों से अपील की कि आज से ही जल संरक्षण का संकल्प लें और गांवों में सामाजिक लोग एकत्रित होकर जल संरक्षण के लिए श्रम दान करें और बारिश के पानी को रोकने का प्रयास करें। योगेश डोंगरे एवं राजू बुनकर ने भी विचार रखे।
मनाई अंबेडकर जयंती
छिंदवाड़ा. डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति ने अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। समिति के अध्यक्ष एवं आरपीआई प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशन पाल ने बताया कि अंबेडकर तिराहा पर पूर्व पार्षद दिनेश मालवी, शिवसेना के नितिन राय, पप्पू ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर दोपहर में पातालेश्वर से रैली निकाली गई, जो अंबेडकर तिराहा पहुंची। जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना पश्चात भोजन दान एवं अतिथियों का उद्बोधन हुआ। इस दौरान रामप्रसाद किरार, मोनू प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
16 Apr 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
