
bridges are built
छिंदवाड़ा/मोहगांव. मोहगांव और जामसावली के बीच जाम नदी पर 150 मीटर लम्बे पुल का निर्माण चार साल से अधूरा पड़ा है। एक करोड़ की लागत से पुल का निर्माण साल 2019 में शुरू हुआ था। काम 18 माह में वर्ष 2020 तक पूरा होना था।
लोगों का आरोप है कि कार्य धीमी गति से चल रहा है । निर्माण एजेंसी और ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरत रहे है। खास बात है इस निर्माण को देखने जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंच रहे है। एक माह में निर्माण पूरा करने का दावा: कार्यस्थल पर मैनेजर होरीलाल ने बताया कि 2 साइट की फीलिंग कार्य बचा है। एक माह में निर्माण पूरा कर आवागमन शुरू किया जा सकेगा। पुल बन जाने से महाराष्ट्र से जाम सावली दर्शन के लिए आने वाले लोग मात्र 6 किलोमीटर की दूरी तय कर अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भी आसानी से आ सकेंगे। रास्ते में घने जंगल के साथ जलाशय और दर्शनीय स्थलोंं की दूरी 13 किमी कम हो जाएगी। ग्रामीणों के लिए भी आवागमन सुगम हो जाएगा।
वर्षों से लेंदाघोन्दी के ग्रामीण कर रहे पुलिया की मांग
लिंगा. ग्राम पंचायत लोनिया के लेंदाघोन्दी गांव के डैम में पुलिया नहीं होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण लगभग 70 वर्षों से इस मार्ग पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे है। इसी मार्ग से करीब आधे दर्जनों गांव का संपर्क बनता है। वर्षाकाल में इस मार्ग पर तेज रफ्तार से पानी बहता है और हादसे का डर बना रहता है।
मजबूरी में स्कूली बच्चे, रोजमर्रा के कामों रे लिए किसान व आम लोग जिंदगी दाव पर रखकर नाला पार करते है। 80 वर्षीय बुजुर्ग बेनी डेहरिया ने बताया 70 वर्षोंं से पुलिया की मांग कर रहे है। जिनके पास वाहन है, वे दूसरे मार्ग से चले जाते है। बाकी नाले के उफान को देखकर ही ठहर जाते हैं। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि सरपंच व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है। सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। किसी ने आगे आकर पुलिया निर्माण की बात नहीं कही। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द लेंदाघोन्दी के डैम में पुलिया बनाने की मांग की है।
Published on:
30 Nov 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
