18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT खड़गपुर में MP के छात्र की मौत, फूट-फूट कर रोए पिता बोले- किसी से नहीं शिकायत…

IIT Kharagpur MP Student Death: IIT खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दूसरे वर्ष का छात्र था चंद्रदीप, भरसक कोशिश के बावजूद डॉक्टर नहीं बचा सके जान...

2 min read
Google source verification
IIT Kharagpur MP Student Death

IIT Kharagpur MP Student Death: इनसेट: मृतक चंद्रदीप पवार।(image source: social media)

IIT Kharagpur MP Student Death: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में मध्य प्रदेश के एक छात्र की कैंपस में ही मौत हो गई। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दूसरे वर्ष का स्टूडेंट था। छात्र की पहचान चंद्रदीप पवार के रूप में हुई है, वह मूल छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था। सोमवार रात को मृत मिला। पिछले चार दिनों में संस्थान के किसी छात्र की परिसर में मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 18 जुलाई को रीतम मंडल का शव उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला था। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे साल का स्टूडेंट था।

गले में दवा फंसने से मौत?


संस्थान के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद चंद्रजीत ने डॉक्टर की सलाह पर एक दवाई खाई थी। मामले में जानकारी मिल रही है कि ये दवाई उसकी सांस की नली में अटक गई थी। दवाई फंसने से उसकी मौत हो गई। बताया ये भी जा रहा है कि उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने उसे तुरंत सीपीआर दी, उसके गले में फंसी दवाई भी निकाली, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चंद्रजीत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजन पहुंचे खड़गपुर


स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक स्टूडेंट के परिजनों को सोमवार देर रात मामले की सूचना दे दी गई थी, वे मंगलवार सुबह खड़गपुर पहुंच गए थे। नाम सामने न आने की शर्त पर संस्थान से जुड़े एक शख्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से चंद्रजीत पवार मानसिक तनाव में था।

पिता बोले- दिन में दो बार बात की तब तक सब सही था

चंद्रदीप के पिता जय राम पवार मंगलवार को कोलकाता पहुंचे। वे सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं और पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा दिव्यांग है। वहीं चंद्रदीप को लेकर उन्होंने कहा कि उसने एक टैबलेट ली थी। उन्होंने उससे सोमवार की शाम करीब 6 बजे बात की थी और रात सवा नौ बजे भी। तब तक सब ठीक था। वह सर्दी-खासी के लिए दवाएं खा रहा था। उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।

रात 11 बजे आया कॉल और पता चला सबकुछ खत्म, किसी से नहीं शिकायत


पिता जयराम का कहना है कि देर रात अचानक मोबाइल पर घंटी बजी, जैसे ही फोन उठाया, तो पता चला सबकुछ खत्म हो चुका है। डॉक्टर्स से भी बात की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेटे का शव देखकर पिता फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि, उन्हें किसी से भी कोई शिकायत नहीं है।