15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार से कार तक फैला है नेटवर्क, अंधेरा होते ही टीन एजर्स बनते हैं इनका शिकार

बीते दिनों पुलिस की कार्रवाई में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, स्कूल कॉलेज के सामने कार में तैयार रहते हैं आरोपी

2 min read
Google source verification
Illegal business From bar to car

Illegal business From bar to car

छिंदवाड़ा/नागपुर. शहर में हुक्का पार्लर युवाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। न केवल शारीरिक-आर्थिक बल्कि मानसिक तौर पर युवाओं को एक तरह से हुक्का अपंग बना रहा है। खास बात यह है कि शहर में हुक्का पार्लर को अनुमति नहीं है। लेकिन शहर का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां हुक्का पार्लर नहीं चल रहा है। हद तो यह है कि अब हुक्का पार्लर की मोबाइल सेवा मिलने लगी हैै। फोन करते ही हुक्का पाट के साथ कार पहुंच जाती है। कार में बैठकर हुक्का पान कराया जाता है। मध्यरात्रि में इन कारों में नशा और भी बढऩे लगता है। कुछ समय पहले छावनी क्षेत्र में कार में हुक्का कारोबार का संकेत मिलने के बाद अब पुलिस की निगरानी हुक्का के मोबाइल कारोबार पर बढ़ी है। बावजूद इसके हुक्का पार्लर संचालक पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।

बीते दिनों शहर पुलिस ने कई स्थानों पर हुक्का पार्लर में छापामारी की। पुलिस की छापामारी ने जहां आम लोगों से वाहवाही लूटी है, वहीं हुक्का कारोबार की असलियत जानने वालों का कहना है कि छापामारी के बाद भी हुक्का पार्लर बंद नहीं हो सकते हैं। असल में इस कारोबार में व्यापारी ही नहीं, विद्यार्थी भी लिप्त हैं। कम उम्र के किशोरों को हुक्का का शौकीन बनाने के लिए महाविद्यालयों में एजेंट सक्रिय हो गए हैं। कई हुक्का पार्लर विद्यार्थी ही चला रहे हैं। पुलिस की छापेमारियों से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि लगभग सभी महाविद्यालयों के आसपास हुक्का पार्लर संचालकों का नेटवर्क फैला हुआ है।

गुप्त कमरों में हुक्का के साथ अन्य नशा भी परोसा जाता है। यह भी पता चला है कि हुक्का पार्लर को सबसे अधिक खुराक उत्तर नागपुर से मिल रही है। हुक्का के साथ सफेद पाउडर का नशा परोसा जाने लगा है। यह नशा युवाओं को अलग तरीके का आनंद देता है। लिहाजा हुक्का का धुआं जमकर उड़ रहा है। तंबाकू फ्लैवर के नाम पर ऐसे नशे उपलब्ध कराये जाते हैं जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। बताया जाता है कि इन केंद्रों पर चरस, हेरोइन के अलावा अन्य मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध होने लगे हैं। पता चला है कि दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके युवा भी इन दिनों इन केंद्रों पर अधिक नजर आ रहे हैं।