
chhindwara
छिंदवाड़ा . आबकारी के अमले ने रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर उभेगांव-नीलकंठी मार्ग पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। संदिग्ध बाइक सवार को रोका और जांच की तो उसके पास से तीन सौ पाव देशी शराब मिली। बाइक से अवैध शराब का परिवहन करने पर उसे हिरासत में लिया गया। शराब व बाइक जब्त कर आबकारी एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
डीईओ दीपम रायचुरा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उभेगांव-नीलकंठी मार्ग पर रविवार दोपहर से तैनात बल को बाइक क्रमांक एमपी 28 एमपी 3172 आते दिखाई दी। बाइक सवार के पास थैले में कुछ था। शक के आधार पर दोपहिया को रोक थैलों की तलाशी लेने पर तीन सौ पाव देशी शराब जब्त की।
तस्कर की पहचान बिछुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोहर राजपूत के रूप में हुई। शराब की मात्रा 50 लीटर होने के कारण आरोपी मनोहर के खिलाफ मप्र आबकारी संशोधन अधिनियम की गैर जमानती धारा में अपराध पंजीबद्ध किया। कार्रवाई के दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी, सुभाष जोशी, बीएल उइके, प्रधान आरक्षक बीएम शर्मा, आरक्षक नारायण तोमर, लक्ष्मी अड़माचे, जेपी डहरवाल एवं सचिन श्रीवास्तव उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे की तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके।
फंदे पर लटका मिला शव
छिंदवाड़ा .सोनाखार रोड स्थित एक खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका हुआ शव रविवार सुबह लोगों को दिखाई दिया। सूचना के बाद मौके पर कुंडीपुरा थाना पुलिस पहुंची। शव को फंदे से उतरवाया और तलाशी ली। पेंट की जेब से सौ रुपए और महाराष्ट्र का ड्राइविंग लाइसेंस मिला। लाइसेंस पर प्रेमलाल नागपुरे लिखा हुआ है, जिसके आधार पर नागपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनाखार रोड पर विकास चौरसिया का खेत है। खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ की डाल पर दो गमछे बंधे हुए थे। एक गमछे पर करीब ५५-६० वर्ष के व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुदकुशी करना सामने आया है।हालांकि देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सोमवार को पुलिस उसके ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर के आधार पर पूरी जानकारी जुटाएगी, जिसके बाद उसके परिजन से सम्पर्क
किया जाएगा।
Published on:
30 Oct 2017 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
