27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा

सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
हरकत में आया चिकित्सा महकमा, मरीजों को दिए कंबल

हरकत में आया चिकित्सा महकमा, मरीजों को दिए कंबल

सिविल अस्पताल पांढुर्ना
मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा
इसीजी मशीन से शुरू होगा उपचार
सोनोग्रॉफी के लिए एक माह और इंतजार

पांढुर्ना. सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है। शासन से प्राप्त ईसीजी मशीन मरीजों के उपचार के लिए शुरू की जाएगी। इसी तरह अगले माह गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्रॉफी मशीन की सुविधा भी मिलने लगेगी।
बीएमओ डॉ. अशोक भगत ने बताया कि डॉ. विनीत श्रीवास्तव एमडी ईसीजी मशीन को संचालित करेंगे। जिससे कमजोर मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत शीघ्र की जाने वाली है।
इसी तरह अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके लिए पीएनडीटी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। 22 दिसंबर को जिला कलेक्टर द्वारा पीएनडीटी समिति की बैठक ली जाने वाली थी परंतु किसी कारणवश स्थगित हो गई है।
बैठक में सोनोग्रॉफी मशीन के संचालन को लेकर अनुमति प्राप्त होने वाली थी। मशीन के संचालन के लिए सौंसर के रेडियॉलाजिस्ट की हफ्ते में एक दिन के लिए ड्यूटी लगाई जाने वाली है। जिसके बाद सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।