21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्यान्न, सब्जी और फलों की मांगी जानकारी, जानें मंशा

स्वास्थ्य और पोषण को लेकर कवायद

2 min read
Google source verification
Vegetables

महिला बाल विकास विभाग ने मांगा है बयौरा
छिंदवाड़ा. जिले में अब कौन से फल और सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी भोपाल भेजी जाएगी। स्वास्थ्य और पोषण आहार को लेकर प्रदेश में चल रही कवायद में अब जिलों से इसका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग ने पूरा बयौरा मांगा है। स्थानीय स्तर पर खाद्यान्न, फल और सब्जियों की उत्पादकता और उपलब्धता के बारे में विभाग के मैदानी कर्मचारी अधिकारियों को कृषि विभाग के साथ समन्वय बनाकर डाटा एकत्रित करने को कहा गया है।
आयुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को एक पत्र लिखकर कहा है कि खाद्य विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग प्रदेश के सभी अंचल के प्रमुख खाद्यान्नों, फलों, सब्जियों की जानकारी को संकलित करना चाहता है। इस जानकारी को विभागीय पोषण के कैलेंडर में प्रकाशित किया जाएगा, ताकि आमजन इसका उपयोग कर अपने भोजन को और पोषण व स्वास्थ्यवर्धक बना सकेंगे।

सेवन और उपयोगिता भी बताना होगा
जिले की प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में कौन-कौन सी उपज ली जाती है यह तो जानकारी लेना ही है। फलदार पेडों के फूल, बीज, पत्तियां और फल किस रूप में उनका सेवन किया जाता है यह भी जानकारी इकट्ठा करनी है। स्वास्थ्य की दृष्टि से ये कितने और किस तरह उपयोगी हंै यह भी बताना है। एक फारमेट में यह भरकर भोपाल आयुक्त कार्यालय में २८ अप्रैल तक भेजना है।

२२ को धरना देंगे पेंशनर्स

छिंदवाड़ा. पेंशनर्स एेसासिएशन के सदस्य २२ अप्रैल को आंदोलन करेंगे। इंदिरा तिराहा पर दोपहर १२ से शाम चार बजे तक यह आंदोलन प्रदेश सरकार के खिलाफ होगा।
ध्यान रहे ये पेंशनर्स लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से चर्चा करने और उनके हक में निर्णय की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई निर्णय अब तक नहीं निकला है और न ही सरकार ने कोई घोषणा की है। धरना-प्रदर्शन के बाद बाद शाम चार बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। आंदोलन में पेंशनर्स समाज, पेंशनर्स सेवा संघ, पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मंडल, पेंशनर्स राज्य परिवहन निगम आदि के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे।