21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo gallery: मासूम से बलात्कार, चरम पर आक्रोश

हर दिन प्रदर्शन और ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Innocent raped, anger at its peak

छिंदवाड़ा. सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही छिंदवाड़ा में बिगड़ी कानून व्यवस्था, अराजकता, पांच वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार व किसान आत्महत्या के मामले को लेकर शहर में कांग्रेस के साथ लोगों का आक्रोश चरम पर है।

Innocent raped, anger at its peak

जिला महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल व एनएसयूआई सहित शहर कांग्रेस ने प्रमुख स्थानों पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका।

Innocent raped, anger at its peak

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल व वाटर कैनन का प्रयोग किया। इससे छह पदाधिकारी घायल हो गए।

Innocent raped, anger at its peak

पुलिस और प्रशासन की तमाम सख्ती के बीच कांग्रेस ने शिवराज सिंह के पुतले को आग लगाकर हर वर्ग के लिए न्याय मांगा और मौके पर ही प्रशासन को राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Innocent raped, anger at its peak

बल प्रयोग से जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके, एनएसयूआई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर सहित लोकेश विश्वकर्मा, नितिन वानखेड़े जख्मी हो गए। कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Innocent raped, anger at its peak

अगले दिन एनएसयूआई समेत अन्य छात्र संगठनों ने बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर समर्थन करने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे भी पहुंचे।