
File Image
छिंदवाड़ा/ व्हाट्स ऐप आधारित मूल्यांकन को लेकर जिले में विद्यार्थियों की रुचि लगातार कम होती जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है तथा स्पष्ट किया गया है कि पिछले सप्ताह की अपेक्षा छिंदवाड़ा में व्हाट्स ऐप आधारित मूल्यांकन कार्यक्रम में दो फीसदी की कमी हुई है।
बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने और विषयों को समझने के लिए उक्त कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें बच्चों प्रतिदिन वैकल्पिक प्रश्र दिए जाते है। इसे हल कर बच्चों का जवाब देना होता है।
मोबाइल और इंटरनेट बड़ी समस्या -
शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम मोबाइल की मदद से चलाया जा सकता है तथा इसके लिए भी इंटरनेट की आवश्यकता होती है। लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है तो अधिकांश बच्चों के पास मोबाइल सुविधा भी नहीं है। ऐसे में उक्त कार्यक्रम में संतोषजनक रिजल्ट नहीं मिलना इसकी वजह बताई जाती है।
यह रही जिले में बच्चों की सहभागिता की स्थिति -
जिला कुल विद्यार्थी 13वां सप्ताह 12वां सप्ताह
छिंदवाड़ा 170741 32190 36209
बालाघाट 143081 44415 52152
सिवनी 116731 40741 42674
Published on:
07 Dec 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
