
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर मानव सेवा का संकल्प
छिंदवाड़ा / डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉक्टर शालेम अल्बर्ट के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ ली। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविंद्र नाफ ड़े ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस स्वयंसेवकों की मान्यता को चैम्पियन बनाने और साझेदारों के साथ विकास प्रोग्रामिंग में स्वयंसेवी वाद को एकीकृत करने के लिए शांति एवं विकास को बढ़ावा देता है। इसी प्रेरणा के साथ उपस्थित युवाओं में सेवा की चेतना जागृत की। सहायक प्राध्यापक प्रो. प्रभाकर भुसानकर ने स्वयंसेवक दिवस की थीम ‘समावेशी भविष्य के लिए स्वयंसेवक’ विषय पर उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज एवं ग्रामीण अंचल में जरूरतमंदों की आवश्यकता पडऩे पर मदद करना यह हमारा परम दायित्व है। ऐसा करने से सेवा का भाव लोगों के मन में जागृत होता है।
इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस के वरिष्ठ छात्र राजा मुहावरे, दिनेश टेकनकर, योगेंद्र गाडरी, नीलेश सोनी, चंचल साहू, पायल, हरि सिंह मौजूद रहे।
Published on:
06 Dec 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
