26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने आचार संहिता के बीच की फायरिंग, मचा हंगामा

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस ने दर्ज की FIR। जन्मदिन पार्टी में की थी फायरिंग। रिवाल्वर और कारतूस भी जब्त।

2 min read
Google source verification
firing case in chhindwara

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने आचार संहिता के बीच की फायरिंग, मचा हंगामा

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव मतदान की तारीखों के ऐलान के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने ये फायरिंग अपने जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ अपने घर पर की है। हालांकि, फायर की गई बंदूक लाइसेंसी थी। लेकिन पुलिस ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बंदूक जब्त करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

दरअसल बीजेपी नेता नितिन खंडेलवाल पर अपने घर पर जन्मदिन पार्टी में फायरिंग की थी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- एक हाथ में बंदूक दूसरे में डंडा लिए थाने पहुंचा 85 वर्षीय बुजुर्ग, बाद में पुलिस को करना पड़ा पुष्पहार से स्वागत

बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां चुनाव की तारीखों के साथ साथ देशभर में आचार संहिता और धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी बीच शनिवार रात को परासिया रोड स्थित उनके आवास पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, तभी उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक एक करके फायर करने शुरु कर दिए। अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में बड़ी संख्या में लोग सहम गए। बाद में इस मामले पर कुछ हंगामा भी हुआ है।

नगर निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा नेता नितिन खंडेलवाल के हाथ से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस जप्त कर लिए हैं। इसके बाद कहीं जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।