17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 को हर घर भोजन का आमंत्रण

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर चांदामेटा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 21 जनवरी को पंकज स्टेडियम में 24 घंटे का अखंड राम नाम कीर्तन एवं अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। 22 जनवरी को चांदामेटा नगर के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलने के लक्ष्य के साथ विशाल भंडारे का आयोजन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रारंभ किया जाएगा। नगर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
chandameta.jpg

Invitation for food to every house on 22nd

छिंदवाड़ा/ चांदामेटा . अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर चांदामेटा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 14 जनवरी से प्रतिदिन सुबह नगर में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। 21 जनवरी को पंकज स्टेडियम में 24 घंटे का अखंड राम नाम कीर्तन एवं अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। 22 जनवरी को चांदामेटा नगर के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलने के लक्ष्य के साथ विशाल भंडारे का आयोजन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रारंभ किया जाएगा। नगर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी। राम जन्मभूमि मंदिर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए नगर में एल इडी वाल लगाए जाएंगे। रात 8 बजे आतिशबाजी की जाएगी। भजन संध्या गायिका बाली ठाकरे रिजा भजन प्रस्तुत करेंगी। आयोजन नगर के सभी सनातनियों की ओर से किया जा रहा है। श्री राम मंदिर प्रांगण जुन्नारदेव में गुरुवार से श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचन प्रवीण पालीवाल दोपहर 3 से 6 बजे
तक करेंगे। श्री प्रभु राम सेवा समिति ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है।