19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लाम देता है अमन का पैगाम

इस्लाम अमन और इंसानियत का पैगाम देता है

2 min read
Google source verification
1

इस्लाम देता है अमन का पैगाम

सौंसर. इस्लाम अमन और इंसानियत का पैगाम देता है, हम भारत देश में सभी धर्म, मजहब के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुलकर भाईचारे का संदेश देते हैं। इस्लाम ने पैगाम दिया है कि दीन दुखियों का सहारा बने, एक दूसरे को सहयोग करें, और इंसानियत को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। मोहम्मद पैगंबर साहब के पैगाम को भी इंसानियत की भलाई के लिए जरूरी बताया।
उक्त तकरीर मोहगांव रोड स्थित बोडखे मंगल भवन में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह के मौके पर हिंगनघाट से आए मौलाना शाहिद कही। इस दौरान उन्होंने ईद के महत्व को भी बताया।
ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेना मौजूद रहे, ईद मिलन समारोह में सक्सेना ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी वहीं देश में अमन . चैन के लिए अपनी बात रखी। कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी समाज बंधुओं में समरसता बनी रहे। गरीबों, पीडि़तों के दुख दूर करने हम प्रतिबद्ध है। जिले की समस्या प्राथमिकता से दूर करने पूरे प्रयास हो रहे हैं। विधायक विजय चौरे ने कहा कि सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक दूसरे से संवाद करें और एक दूसरे को सहयोग करें यह देश के लिए बहुत जरूरी है, ईद मिलन समारोह पर बधाइयां दी।
समारोह में वहीद भाई कच्ची के द्वारा कहा गया कि इस देश में सभी धर्म - संप्रदाय के लोग आपस में प्यार और मोहब्बत के साथ में रहते हैं, यह इस देश की खूबसूरती है। भागवत महाजन, जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल ठाकरे, निजाम भाई, कादर भाई, कांग्रेस पर्यवेक्षक नरेश साहू, मनीष पांडे, सुनील भानगे, अशोक चौधरी, युवराज जिचकार, विजय चौधरी, गजानन हेड़ाऊ आदि मंचासीन रहे। सभी आगुंतकों का दुपट्टा औढाकर स्वागत किया गया।
समारोह का संचालन नपा सभापति आसिफ पठान ने किया वहीं आभार प्रदर्शन गरीब नवाज मस्जिद के सदर आरिफ खान ने किया। ईद मिलन समारोह में ओबेद खान, नुरू शेख, नसरू चाचा, अयूब पठान, सफी भाई, शाहिद सिद्दीकी, मजहर खान आदि ने प्रयास किया। कार्यक्रम सौसर, मोहगांव, पिपला, लोधीखेड़ा, रामाकोना, बेरडी, मोहखेड़ सहित दूरदराज ग्राम के मुस्लिम एवं हिंदू समुदाय के बंधु उपस्थित रहे। ईद मिलन समारोह के तकरीर के बाद स्वल्पाहार किया गया।