21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“#onedayiwill : यहां महिलाओं के दम पर रोशन है व्यवसाय

इस बाजार के व्यवसाय की रीढ़ की हड्डी महिलाएं है। यहां दुकान लगाने, आढ़त का काम करने और थोक खरीदी बिक्री से लेकर फुटकर दुकानें तक महिलाओं के कब्जे में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

mithilesh dubey

Mar 08, 2016


परासिया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिलाओं के सम्मेलन में कहा कि जो खुद सशक्त हैं उन्हें कोई कैसे सशक्त बना सकता है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण परासिया के हाट बाजार में देखा जा सकता है। इस बाजार की 80 प्रतिशत दुकानों पर महिलाओं का कब्जा है। गांवों की निवासी कम पढ़ी लिखी महिलाएं यहां दुकान चलाकर व्यवसाय कर अपनी और अपने परिवार की सफलता की इबारत लिख रही है।
इस बाजार के व्यवसाय की रीढ़ की हड्डी महिलाएं है। यहां दुकान लगाने, आढ़त का काम करने और थोक खरीदी बिक्री से लेकर फुटकर दुकानें तक महिलाओं के कब्जे में हैं। महिला दिवस पर अपने अधिकारों से बेखबर ये महिलाएं अपनी इस व्यवसायिक ताकत के बलबूते पर अपने परिवार की गाडी खींचने का काम करती है। इस बाजार में जब पहुंचेगे तो फल, सब्जियां, मनिहारी से लेकर कपडों तक के व्यवसाय में महिलाओं को जुटा पाएंगे। जीवन के मोर्चे पर संघर्ष करने वाली इन महिलाओं की इस खूबी ने परासिया के हाट बाजार को महत्वपूर्ण बना दिया है।