इस बाजार के व्यवसाय की रीढ़ की हड्डी महिलाएं है। यहां दुकान लगाने, आढ़त का काम करने और थोक खरीदी बिक्री से लेकर फुटकर दुकानें तक महिलाओं के कब्जे में हैं। महिला दिवस पर अपने अधिकारों से बेखबर ये महिलाएं अपनी इस व्यवसायिक ताकत के बलबूते पर अपने परिवार की गाडी खींचने का काम करती है। इस बाजार में जब पहुंचेगे तो फल, सब्जियां, मनिहारी से लेकर कपडों तक के व्यवसाय में महिलाओं को जुटा पाएंगे। जीवन के मोर्चे पर संघर्ष करने वाली इन महिलाओं की इस खूबी ने परासिया के हाट बाजार को महत्वपूर्ण बना दिया है।