समर्थन मूल्य में जारी गेहूं की खरीदी के तहत सोमवार को जिले के 97 खरीदी केन्द्रों में 430.75 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई। सघन मॉनीटरिंग के बीच खरीदी होने से गेहूं की गुणवत्ता को लेकर अब तक कोई शिकायतें नही की गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 25 अप्रैल तक 4 लाख 496 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। जिसमें 3 लाख 96 हजार से अधिक क्विंटल की मात्रा में गेहूं को वेयर हाउस में कैद कर दिया गया है।