
Symbolic Image of Farmer
छिंदवाड़ा. प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना में सौ प्रतिशत किसानों को फायदा पहुंचाने में अभी वक्त लग रहा है। पहले चरण में जिन किसानों को फायदा मिल गया वे तो खुश हैं, लेकिन जिन किसानों का नाम दूसरी सूची में है वे इंतजार कर रहे हैं कि सरकार जल्द इस सम्बंध में घोषणा करे ताकि वे भी लाभांवित हो सकें।
जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में प्रदेश सरकार ने दूृसरे चरण में एक लाख रुपए तक की ऋणी किसानों को शामिल करने का फैसला लिया है। हालांकि विभाग के पास ऐसा कोई पत्र भोपाल से अभी नहीं आया है। ध्यान रहे पहले चरण में चालू खाते वाले 50 हजार रुपए तक ऋणी किसान और दो लाख रुपए तक की डिफाल्टर किसानों केा शामिल किया गया था।
छिंदवाड़ा में पहले चरण में 57 हजार 541 किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है और उन्हें ऋण मुक्ति पत्र भी बैंकों से दिए जा चुके हैं। दूसरे चरण में जिले के 71 हजार 80 किसानों को इस योजना का लाभ और दिया जाना है। ये किसान कर्ज माफ होने के इंतजार में बैठे हैं। इसमें भी कुछ किसान ऐसे हैं जो एक लाख रुपए से ऊपर के कर्ज के दायरे में आ रहे हैं यदि सरकार का निर्णय एक लाख रुपए तक के किसानों को शामिल करने का होता है तो ऐसे किसानों को फिर लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।
जिले की स्थिति पर नजर
135999 ऋणी किसान जिलेभर में
129674 किसानों ने किया आवेदन
70759 हरे फार्म गए जिले में
46345 सफेद फार्म भरे गए थे
12570 गुलाबी फार्म भरे गए थे
57541 किसान ऋण माफी के पहले चरण में शामिल
71080 किसान दूसरे चरण में ऋण माफी के लिए शेष
सीएम का गृह जिला होने के कारण दबाव ज्यादा
ध्यान रहे मुख्यमंत्री कमनपसथ्स का गृह जिला होने के कारण छिंदवाड़ा में इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर ज्यादा है तो विपक्षी भी इस मामले में सरकार और मुख्यमंत्री को घेरते नजर आ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों पर भी दबाव पहले से ही है। इस समय खरीफ की बोवनी का सीजन चल रहा है। पिछले रबी के मौसम में जिले में रकबा सिमट कर रह गया था क्योंकि सिंचाई के लिए पानी नहीं था। इस बार भी मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है। विभागीय वरिष्ठ अधिकारी किसानों को अधिक से अधिक मदद और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खुद ही जिले का दौरा कर रहे हैं।
निर्देशों का इंतजार
पहले चरण में जिले के सभी पात्र किसानों को शतप्रतिशत योजना का लाभ दे दिया गया है। दूसरे चरण में बचे किसानों के सम्बंध में जैसे ही भोपाल से निर्देश पत्र आएंगे कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
जेआर हेडाउ, उपसंचालक, कृषि विभाग
Published on:
23 Jun 2019 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
