छिंदवाड़ा। डूब प्रभावित ग्राम केवलारी संभा में ग्रामीणों ने पेंच नदी के अंदर जल सत्याग्रह शुरू किया। मध्यान्ह 3 बजे के आसपास पुलिस ने पहुंचकर उनका ज्ञापन लिया और धरना समाप्त कराया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि उनके मकान का मुआवजा, सरदार सरोवर की तरह मुआवजा पैकेज, पुनर्वास, नौकरी जैसी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी आंदोलन किए जाएंगे।