16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashthami: माखन मटकी फोड़ी तो कहीं निकाली शोभायात्रा

जन्माष्टमी पर जगह जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। नगर के संतोषी माता वार्ड में युवाओं ने फि ल्मी गीतों पर थिरकते हुए मटकी फोड़ में भाग लिया।

3 min read
Google source verification
Janmashthami 2022

Janmashthami 2022

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. जन्माष्टमी पर जगह जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं आयोजित की गई। नगर के संतोषी माता वार्ड में युवाओं ने फि ल्मी गीतों पर थिरकते हुए मटकी फोड़ में भाग लिया। कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने मटकी फोड़क़र प्रसाद वितरित किया। हर्षोल्लास से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। शहर की विजन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के मौके पर छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किए। ग्वालों व राधा रानी के नृत्य ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।

पिपला. नगर के वार्ड पांच स्थित संत जगनाडे चौक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी बाल मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने उत्साह पूर्वक मटकी फोड़ में हिस्सा लिया। बच्चों ने कृष्ण का वेश धारण कर दही हांड़ी फोडी। अथर्व बिहेंडवार, बाबू बिहेंडवार, सुमित जायसवाल, शिवंश मदनकर, देवांश पालीवाल, सागर मदनकर, आर्यन बीहेंडवार, वेदांत मदनकर,यश मदनकर शामिल हुए।

सावरी बाजार. जन्माष्टमी पर्व पर बदनूर के पावर हाउस स्थित मां भवानी के मंदिर में हरिनाम सप्ताह का कार्यक्रम रखा गया । आसपास की भजन मंडली भी आई और भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव के उपलक्ष में भजन कीर्तन किया गया। महिला मंडल ने भी भजनों का गायन किया। दूसरे दिन हरिनाम सप्ताह का समापन भंडारा एवं दही लाइई प्रसाद के साथ हुआ।

मोहखेड. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जाम ग्राम के शिव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। बच्चों ने भगवान राधा कृष्ण का स्वरूप धारण किया। भजन कीर्तन गाए गए। बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

डुंगरिया. पनारा के मां काली चौसठ योगिनी शक्तिपीठ धाम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। डॉ.पंडित सुशील मिश्रा ने बताया 9.30 बजे से पूजा पाठ, हवन किया व भगवान कृष्ण को छप्पन भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।

मोहखेड. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जाम ग्राम के शिव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। बच्चों ने भगवान राधा कृष्ण का स्वरूप धारण किया। भजन कीर्तन गाए गए। बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

रामाकोना. ग्राम के आंगनबाडी केन्द्र में शनिवार को जन्माष्टमी मनाई गई। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे मनमोहक लग रहे थे ।कार्यक्रम में ललिता गायधने, रुखय़ा अंसारी , सरिता वाघमारे व महिलाएं मौजूद रहीं।

अमरवाड़ा. नगर में शनिवार को यादव समाज की ओर से इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। मातेश्वरी मंदिर से निकली शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर सहित आसपास के ग्रामों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। सैला मंडलों ने एक से बढक़र एक नृत्य प्रस्तुत किए। नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई शोभायात्रा मातेश्वरी मंदिर पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम को जनपद पंचायत सदस्य योगेश यादव, अध्यक्ष शालिग्राम यादव सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

जुन्नारदेव. कृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को यदुवंशी समाज ने स्थानीय नंदलाल सूद मैदान से शोभा यात्रा निकाली। जो नगर भ्रमण करते हुए पहली पायरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में भगवान से जुड़ी लीलाओं की चलित झांकी भी थी। राधा-कृष्ण की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।
कांग्रेस ने किया स्वागत: यदुवंशी समाज की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभा यात्रा का विधायक सुनील उईके एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
सुकरी से भी निकाली शोभायात्रा: जन्माष्टमी पर शहर के वार्ड 17 एवमं 18 से भी यदुवंशी समाज ने ढोल बाजे डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली । इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

IMAGE CREDIT: patrika