
छिंदवाड़ा. जिला जेल छिंदवाड़ा एवं उपजेल अमरवाड़ा के बंदियों को ऑनलाइन जोडकऱ विधिक और कानूनी जानकारी दी गई। शिविर का आयोजन मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं बी.पी. शर्मा जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में किया गया।
अरविंद कुमार गोयल अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा ने शिविर में बताया कि चाहे जैसी भी परिस्थिति रही हो, जिससे आपसे अपराध कारित हुआ और जिस कारण आज आप जेल में हैं इसके लिए निराशा को हावी होने नहीं दें। बल्कि समय का सदुपयोग कर अपने व्यक्तित्व को निखारे एवं जेल विभाग से संचालित पाठशाला में उपस्थित होकर स्वयं को साक्षर बनाएं।
उन्होंने एड्स बीमारी क्या है, कैसी फैलती है बचाव, सावधानियों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में जिला जेल छिंदवाड़ा से जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे तथा उपजेल अमरवाड़ा से मुख्य प्रहरी हीरालाल मिश्रा सहित महिला एवं पुरुष बंदी उपस्थित रहे।
अस्थिबाधित दिव्यांगों को प्रदान किए गए सहायक उपकरण
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाते हुए दूरदराज से आए अस्थिबाधित दिव्यांगों को सहायक उपकरण ट्राइसिकल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम पैर आदि प्रदान किए गए ताकि वे अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य सुगमतापूर्वक कर सकें।
Published on:
19 Jun 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
