
Jinvani procession came out on Taran Jayanti
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. नगर के जैन मंदिर में आज आचार्य प्रवर श्रीमद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की 573वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जैन मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी कार्यक्रम इतिहास रत्नाकर ब्रह्मचारी बसंत महाराज के सानिध्य में किए गए। प्रात: ७ बजे से ८ बजे तक देवांगलीय पूजा, ८ बजे से ८.३० बजे तक झंडावंदन, ८.३० बजे से श्री जिनवाणी पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद वार्ड, फव्वारा चौक, गंज बाजार, सुभाष वार्ड, पूर्वी गांधी चौक होते हुए जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सभी जैन समाज के अनुयाई और नगरवासियों ने रजत पालकी में विराजमान श्री जिनवाणी माता की आरती उतारी की, वही अध्यात्म रत्नबाल ब्रह्मचारी इतिहास रत्नाकर बसंत महाराज द्वारा फव्वारा चौक में तारण जयंती पर सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं दी। तारणतरण दिगंबर जैन चैत्यालय में बेदी जी पर स्वर्ण कमलासन पर तारण तरण मंडल आचार्य जी महाराज द्वारा रचित 14ग्रंथ अध्यात्म वाणी जिनवाणी को विराजमान किया गया। इस अवसर पर भारी जन समुदाय के बीच में नवनिर्मित रजत अष्ट धातु वाले पालना में जिनवाणी को झूला झुलाया गया। भवानी माता मंदिर के दसवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को मंदिर में संगीतमय अखंड रामायण की शुरुआत की गई। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमूर्ति का अभिषेक पंडित गौतम शास्त्री द्वारा किया गया। अखंड रामायण का समापन शनिवार को दोपहर में किया जाएगा। शाम को महाप्रसाद का वितरण होगा। वर्षगांठ के अवसर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। विगत दिनों मंत्र जाप कराने वाले भाइयों बहनों को जाप माला प्रदान की गई। झंझा भक्ति के साथ मंदिर विधि आरती होने के पश्चात तिलक प्रसाद तथा तारण भवन में सामाजिक स्वल्पाहार भोज का आयोजन किया गया।
Published on:
12 Dec 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
