बिजली कंपनी के अनुसार बिजली कनेक्शन अब जीरो डाउन पेमेंट पर जारी किया जाएगा। कनेक्शन चार्ज की संपूर्ण राशि 6 सामान किश्तों में बिल के साथ ली जाएगी। उपभोक्ता को अनुबंध के लिए केवल स्टाम्प पेपर लाना होगा। योजना के तहत जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग में पांच लाख नए कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में यह लक्ष्य एक लाख है। इसके तहत आवेदक को निम्नदाब के घरेलू तथा पांच किलोवाट भार तक के गैर घरेलू कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।