20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story : कमलनाथ-नकुलनाथ ने एक साथ पूजा कर भाजपा पर किया बड़ा हमला

काशी बनारस से आए आचार्य विद्वानों के सानिध्य में विधि विधान से रुद्राभिषेक किया, इसके बाद उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला किया.

less than 1 minute read
Google source verification
kamalnath.jpg

kamalnath.jpg

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने एक साथ भगवान की पूजा अर्चना कर भाजपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पातालेश्वर स्थित भगवान शिव के मंदिर में शिश झुकाकर काशी बनारस से आए आचार्य विद्वानों के सानिध्य में विधि विधान से रुद्राभिषेक किया, इसके बाद उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कमलनाथ ने मीडिया से कहा भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को 18 साल अंधेरे में धकेला।


मंदिर से बाहर निकलते ही भाजपा पर वार
पातालेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय मीडिया ने सवाल किया कि पूजा अर्चना कर उन्होंने भगवान से क्या मांगा, तो जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा का भविष्य सुरक्षित रहे, छिंदवाड़ा का नाम देश भर में रोशन हो। छिंदवाड़ा का हर निवासी सुख और शांति से रहे आज भगवान से यही कामना की है।

68 पदों के लिए निकली है प्रोफेसरों के लिए भर्ती, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन

जनता को कर रहे गुमराह
भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के एक किसान की मौत और 15 किसान के गुम होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ठेकेदारों और प्रशासनिक ठेकेदारों ने यह आयोजन किया था। इसमें जनता को गुमराह करना, जनता का ध्यान मोडऩा और कलाकारी का आयोजन था। आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, किसान दुखी है नौजवान बेरोजगार, छोटा व्यापारी तरस रहा है, यह प्रदेश का हाल है।18 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को अंधेरे की तरफ धकेला है। इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने राजीव भवन में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और इंदिरा तिराहा पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।