23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

नई आबकारी नीति पर कमलनाथ का कटाक्ष, कहा-मप्र नहीं यह मदिरा प्रदेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-शिवराज सरकार प्रतिदिन ले रही 500 करोड़ का कर्ज, ज्यादा पैसा इवेंट में खर्च

Google source verification

छिंदवाड़ा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार अब घर-घर सस्ती शराब पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इससे यह मप्र नहीं बल्कि मदिरा प्रदेश हो गया है। जहां शराब सस्ती, राशन महंगा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रतिदिन 500 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। ज्यादा पैसा इवेंट और बाजीगरी पर खर्च हो रहा है। उनकी सरकार आएगी तो वे श्वेत पत्र जारी करेंगे।
छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को भोपाल लौटते समय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण शिवराज सिंह ने बेशर्मी से किया। जबकि 13 फरवरी 2020 को उन्होंने मुख्यमंत्री रहते इसकी अनुमति दी थी। उन्होंने कभी कोई बुलडोजर नहीं चलवाया। कमलनाथ ने कहा कि मप्र में कानून व्यवस्था चौपट है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। जनता विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम ने लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है। अगर उनमें सच्चाई है तो एक साल की एकमुश्त रकम महिलाओं को दी जाए। उन्होंने विधानसभा चुनाव छिंदवाड़ा या सौंसर से लडऩे के प्रश्न पर कहा कि वे कार्यकर्ताओं की राय लेकर इस पर फैसला करेंगे।
…..
सिंचाई कॉम्प्लेक्स का बजट नहीं दिया
कमलनाथ ने कन्हान सिंचाई कॉम्प्लेक्स पर कहा कि शिवराज सरकार ने इसका बजट नहीं दिया। यह प्रोजेक्ट बनता तो पानी की कमी नहीं होती। उन्होंने माचागोरा बांध के पानी पर किसानों के आंदोलन पर कहा कि छिंदवाड़ा में पानी की कमी नहीं बल्कि नहर बनाने की जरूरत है।
……
सिम्स में काट दिए कैंसर, हार्ट और न्यूरो के ब्लॉक
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने मेडिकल कॉलेज सिम्स के 1455 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृति को आधा कर दिया और कैंसर, हृदय रोग व न्यूरो के ब्लॉक काट दिए। इसी तरह यूनिवर्सिटी का बजट नहीं देकर उसकी हालत खराब कर दी। फुटबाल एकेडमी के लिए कोई बजट नहीं मिला। सभी प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी।
उन्होंने छिंदवाड़ा में किसान की आत्महत्या एवं बालिका से बलात्कार का मुद्दा उठाकर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल किया।
….