19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: कमलनाथ का दौरा, बेबाक बयान

सीएम को बताया टेलीविजन का कलाकारछिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बीते दिनों छिंदवाड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पहले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टेलीविजन का कलाकार बताया।

3 min read
Google source verification
Kamal Nath's visit and outspoken statement

सीएम को बताया टेलीविजन का कलाकारछिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बीते दिनों छिंदवाड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पहले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टेलीविजन का कलाकार बताया।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

सरकारी रुपए का गलत उपयोग: शिक्षक कांग्रेस के सम्मेलन मेें पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि विकास यात्रा सरकारी कर्मचारियों के भरोसे निकाली जा रही है। सम्पूर्ण सरकारी तंत्र और सरकारी रुपए का गलत उपयोग किया जा रहा है।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचे नकुलनाथ और कमलनाथ शिकारपुर में आयोजित शिवमहापुराण कथा स्थल पहुंचे और अन्य श्रद्धालु श्रोता के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। नेताद्वय ने उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

छिंदवाड़ा कभी नहीं छोडूंगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के जिस भी हिस्से में जाता हूं, मुझे जनसमर्थन के साथ चुनाव लडऩे का न्योता मिलता है। लेकिन, मेरे दिल और जुबां से केवल एक ही बात निकलती है कि मैं अपना छिंदवाड़ा कभी भी नहीं छोडऩे वाला हूं।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

सरकार बनते ही कुछ ऐसा होगा शहीद बादल भोई बलिदान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छिंदवाड़ा में एक भव्य आदिवासी भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही खजरी रोड स्थित ब्रिज का नामकरण शहीद बिरसा मुंडा के नाम पर होगा।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि मदिरा प्रदेशपत्रकारों से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार अब घर-घर सस्ती शराब पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इससे यह मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि मदिरा प्रदेश हो गया है।

Kamal Nath's visit and outspoken statement

प्रतिमा का अनावरण बेशर्मी से कियाछिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को भोपाल लौटते समय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण शिवराज सिंह ने बेशर्मी से किया।