
MP Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (loksabha election 2024) के एग्जिट पोल (exit poll) आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। बता दें कि, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) को भेदने के लिए इस बार बीजेपी ने स्पेशल प्लान तैयार किया था। अब बीजेपी कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनाव में हरा पाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीज़ों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइये। किसी तरह के दबाव में न आएं।
कमलनाथ ने कार्यकर्तओं से अपील करते हुए आगे लिखा कि मतगणना के समय फ़ार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें और EVM खुलने का समय ध्यान से देखें। वहीं छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे।
Updated on:
02 Jun 2024 04:15 pm
Published on:
02 Jun 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
