15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कतिया समाज का परिचय सम्मेलन दिसम्बर में

दीपावली मिलन समारोह में बनी रूपरेखा

less than 1 minute read
Google source verification
Katiya Samaj Sammelan on December 25

chhindwara

छिंदवाड़ा. कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिंदवाड़ा के तत्वावधान में जिलास्तरीय दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्था के प्रियदर्शनी कॉलोनी में मंगल भवन में समाज के पदाधिकारियों एवं सजातीय बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
अध्यक्षता अमीरचंद बेलवंशी ने की। मंच पर अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सामूहिक सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुएसमाज कल्याण के लिए कई निर्णय लिए गए। बताया गया कि आगामी 25 दिसम्बर 2018 को कतिया समाज के युवक -युवतियों के परिचय सम्मेलन होगा, जिसकी तैयारी हेतु रूपरेखा तैयार की गई। प्रचार प्रसार के लिए समिति बनाई गई। परिचय सम्मेलन हेतु वंदना लॉन का स्थान सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष गुरुदयाल बेलवंशी, महेंद्र नागवंशी, मोहन बेलवंशी, ओमकार मेंहगिया, रामप्रसाद सिगोतिया, हरचंद चंद्रवंशी, बलीराम नागवंशी, सुंदर नागवंशी, प्रमोद बेलवंशी, हजारीलाल शिववंशी, तुलसीराम महलवंशी, रामस्वरूप सोनवंशी, लखन चंद्रपुरी, रविशंकर बेलवंशी, सतीश नागवंशी, प्रेम बालवंशी, आदि ने परिचय सम्मेलन को सफल बनाने का सकल्प लिया।