
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखें,केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखें,
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. नगर में केन्द्रीय विद्यालय खुला तो लोगों ने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध होने पर खुशी जताई थी, लेकिन इन दिनों विद्यालय की हालत ठीक नहीं है। यहां नियमित शिक्षकों की कमी है। विद्यालय में स्वीकृत 41 पदों के विपरीत सिर्फ 13 शिक्षक ही नियमित पदस्थ हैं। शेष २८ पदों पर अतिथि शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे है।इस साल कक्षा 12 वीं में पढ़ाई शुरू हुई है। कक्षा 11 और 12 के लिए 6 पीजीटी शिक्षक के स्वीकृत है, परंतु पदस्थ एक ही है। पीएचडी धारक संगीत शिक्षक को कार्यालयीन कार्य करने पड़ते हैं। पालकों का कहना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की बातें यहां कागजों में ही है। सभी प्रकार की भौतिक सुविधाएं तो हैं पर शिक्षकों की कमी है।केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य जैसा महत्वपूर्ण पद रिक्त है। लंबे समय से प्रभारी के भरोसे विद्यालय का संचालन हो रहा है। इसी तरह जरूरी खेल शिक्षक का पद भी रिक्त है। स्कूल में बच्चों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। नगर पालिका ने स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में होने के चलते पानी की व्यवस्था करने से मना कर दिया है। कलेक्टर के आदेश पर ग्राम पंचायत परसोडी से पानी के टैंकर पहुंचाए जा रहे है। केवी के प्रभारी प्राचार्य रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हर माह हमसे रिक्त पदों की जानकारी मांगी जाती है जो हम भेज देते हैं।
Published on:
18 May 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
