20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों को इस काम के लिए मिला सम्मान

उत्कृष्ट कार्य पर किया गया सम्मानित

2 min read
Google source verification
Kendriya Vidyalaya teachers get the honor

Kendriya Vidyalaya teachers get the honor

छिंदवाड़ा/ केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग के तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठापूर्ण एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए छिंदवाड़ा के अभिलाष कुमार ठाकरे स्नातकोत्तर शिक्षक कम्प्यूटर विज्ञान एवं हिमांशु जायसवाल प्राथमिक शिक्षक को शैक्षणिक श्रेणी का क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार 2019 एवं सुखदेव सिंह सब स्टाफ को गैर शैक्षणिक श्रेणी का क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया।
यह सम्मान केंद्रीय विघालय संगठन के स्थापना दिवस पर केंद्रीय विद्यालय जीसीएफ क्रमांक-1 जबलपुर में ताजुद्दीन शेख केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग ने प्रदान किया। बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर दिया जाने वाला यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसके अंर्तगत शाल, श्रीफल, प्रोत्साहन-पत्र एवं दस हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। पुरस्कार प्राप्त सभी कर्मचारियों ने इसका श्रेय सभी शीर्ष अधिकारियों, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा विजय कुमार गर्ग, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एमपी कुरवेती, साथी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं परिजन के सतत सहयोग को दिया।

भाटिया ने एक बार फिर गौरवान्वित किया

केवी बडक़ुही के वरिष्ठ गणित शिक्षक संजय कुमार भाटिया ने एक बार फिर बडक़ुही को भारत स्काउट गाइड का डिविजनल अवार्ड दिलाकर छिंदवाड़ा जिले तथा मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। जबलपुर संभाग के लगभग 50 केंद्रीय विद्यालयों से स्काउट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष एक स्काउट मास्टर को डिविजनल अवार्ड के लिए चयन किया जाता है। इस वर्ष यह अवार्ड केंद्रीय विद्यालय बडक़ुही के गणित के शिक्षक संजय कुमार भाटिया
ने जीता। केंद्रीय विद्यालय संगठन के फाउंडेशन डे 15 दिसंबर 2019 पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 जीसीएफ जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर शाहिदा परवीन, धर्मेंद्र पटले, एस आर मेडा शाल श्रीफल एवं 10 हजार का चेक प्रदान किया गया। उपायुक्त ताजुद्दीन शेख ने डिविजनल अवार्ड व स्मृति चिन्ह प्रदान कर संजय भाटिया को सम्मानित किया।