
Khandera Baba i.e. Meghnath is worshiped here
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम लिंगा से 6 किलोमीटर दूर स्थित पालामऊ पंचायत के ग्राम कोंडामऊ में सोमवार को एकनाथ षष्ठी के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने खंडेरा (मेघनाथ बाबा) महाराज की पारंपरिक रूप से पूजा-पाठ की गई। अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों के द्वारा नारियल और प्रसाद का भोग लगाया जाता है। इस मेले में आसपास के कई गांवों से लोग आते हैं। खेल-खिलौने से लेकर तमाम तरह की दुकानें यहां लगती है। रात को नाटक मंडली की ओर से भजन और डांस का आयोजन किया गया। पवार नाटक मंडली कोंडामऊ के नकुल डिगरसे, भावराव डिगरसे, महेश डिगरसे, संतोष डिगरसे, नानकराम डिगरसे, अजाबराव डिगरसे ने बताया कि हमारी नाटक मंडली की स्थापना सन 1966 में हुई थी। तब से रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर नाट्य मंचन किया जाता रहा है। इधर पिछले कई सालों से डांस ग्रुप को बुलाया जाता है, जो फिल्मी गानों पर मनमोहक प्रस्तुति देते हैं। इस बार खापरखेड़ा के आरके डांस ग्रुप को बुलाया गया है।
कलाकारों की प्रस्तुति पर बजी तालियां
डांस ग्रुप के पुरुष और महिला कलाकारों के ग्रुप में महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक नृत्य लावणी सहित खुदा गवाह, सडक़, अंश आदि फिल्मों के मशहूर गीतों पर प्रस्तुति दी। इस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।
जिले में मशहूर है रामाकोना का षष्ठी मेला
छिंदवाड़ा जिले में रामाकोना का एकनाथ षष्ठी मेला सबसे ज्यादा मशहूर है। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र से तथा महाराष्ट्र राज्य से आने वाले श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। मेले के अंतिम दिन सप्तमी को रामाकोना मंदिर में दोपहर में दहीलाही, हरीकीर्तन एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न होता है। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्री भगवान विठ्ठल रुखमणी एव संत हिरामण वाताजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करते है।
Published on:
15 Mar 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
