
Khasra number changed in new revenue village
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. अमरवाड़ा, हर्रई एवं बटकाखापा में नए बने राजस्व ग्रामों के किसान रबी फ सल उपार्जन का पंजीयन नहीं करा पा रहे। अभी पंजीयन कार्य अंतिम चरण में है।बटकाखापा तहसील के ग्राम चोरासी के ढाना को एवं हर्रई तहसील के ग्राम छाता के ग्राम टोला चंदेनी के पटवारी हल्का नंबर भी बदल चुका है । किसानों की भूमि के खसरा नंबर भी बदले जा चुके हैं। परंतु कंप्यूटर पोर्टल पर रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण किसानों की फसल का पंजीयन नहीं हो पा रहा है।किसान ओंकार चौहान, देवेंद्र कुमार, रमेश उइके, पूना बाई दसिया, लक्ष्मण इनवाती ने बताया पंजीयन केंद्रों बटका खापा, हर्रई, अमरवाड़ा के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। उन्होंने जिम्मेदार विभाग व अधिकारियों से इस खामी को दुरुस्त करने व फसल पंजीयन कराने की मांग की है।जनपद पंचायत मोहखेड में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व जल मिशन पर चर्चा की गई । वक्ताओं ने कहा कि गर्मी के लिए अभी से अलर्ट रहना होगा। आवास योजना में भी तेजी लाई जाए। बैठक में कृष्णा डिगरसे उपाध्यक्ष, ईश्वर वाडिवा जनपद सदस्य विपिन कराडे, सहित सदस्य ,सीईओ बीसी टिम्बरिया,बीईओ मनोहर भलावी बीआरसी शशि वहाने,एई विलास महाजन मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2023 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
