11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नए राजस्व गांव में खसरा नंबर बदले , पोर्टल नहीं कर रहा पंजीयन

अमरवाड़ा, हर्रई एवं बटकाखापा में नए बने राजस्व ग्रामों के किसान रबी फ सल उपार्जन का पंजीयन नहीं करा पा रहे। बटकाखापा तहसील के ग्राम चोरासी के ढाना को एवं हर्रई तहसील के ग्राम छाता के ग्राम टोला चंदेनी के पटवारी हल्का नंबर भी बदल चुका है । किसानों की भूमि के खसरा नंबर भी बदले जा चुके हैं। परंतु कंप्यूटर पोर्टल पर रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण किसानों की फसल का पंजीयन नहीं हो पा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
portal.jpg

Khasra number changed in new revenue village

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. अमरवाड़ा, हर्रई एवं बटकाखापा में नए बने राजस्व ग्रामों के किसान रबी फ सल उपार्जन का पंजीयन नहीं करा पा रहे। अभी पंजीयन कार्य अंतिम चरण में है।बटकाखापा तहसील के ग्राम चोरासी के ढाना को एवं हर्रई तहसील के ग्राम छाता के ग्राम टोला चंदेनी के पटवारी हल्का नंबर भी बदल चुका है । किसानों की भूमि के खसरा नंबर भी बदले जा चुके हैं। परंतु कंप्यूटर पोर्टल पर रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण किसानों की फसल का पंजीयन नहीं हो पा रहा है।किसान ओंकार चौहान, देवेंद्र कुमार, रमेश उइके, पूना बाई दसिया, लक्ष्मण इनवाती ने बताया पंजीयन केंद्रों बटका खापा, हर्रई, अमरवाड़ा के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। उन्होंने जिम्मेदार विभाग व अधिकारियों से इस खामी को दुरुस्त करने व फसल पंजीयन कराने की मांग की है।जनपद पंचायत मोहखेड में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व जल मिशन पर चर्चा की गई । वक्ताओं ने कहा कि गर्मी के लिए अभी से अलर्ट रहना होगा। आवास योजना में भी तेजी लाई जाए। बैठक में कृष्णा डिगरसे उपाध्यक्ष, ईश्वर वाडिवा जनपद सदस्य विपिन कराडे, सहित सदस्य ,सीईओ बीसी टिम्बरिया,बीईओ मनोहर भलावी बीआरसी शशि वहाने,एई विलास महाजन मौजूद थे।