
Murder profile picture
छिंदवाड़ा/नागपुर. पांचपांवली क्षेत्र में चार लोगों ने मिलकर एक क्लीनर की हत्या कर दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। यहां उसे उन्हें पीसीआर में लिया गया है। वहीं नाबालिग सहित अन्य फरार आरोपी युवकों की तलाश जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव निवासी हरदीप सिंह सुवर्ण सिंह सोनी (28) ट्रक पर क्लीनर था। वह वाहन चालक रंजीतदास सिंह भाटिया (54) के साथ लश्करीबाग स्थित अग्रवाल नामक आरा मशीन पर आया था। नागपुर आने के बाद चालक रंजीत दास सिंह ने आरा मशीन के सामने अपना ट्रक खड़ा किया और दोनों नाश्ता करने के लिए चौक पर गए, लेकिन जाते वक्त हरदीप सिंह और चालक रंजीत दास सिंह बिछड़ गए। दोनों अलग-अलग होटलों में नाश्ता करने गए।
नाश्ता करने के बहाने हरदीप सिंह शराब पीने चला गया। इसके बाद हरदीप सिंह अपने चालक के पहले ही ट्रक के पास पहुंच गया। नशे में होने से उसने वहां से गुजरने वाले तीन-चार युवकों से गाली-गलौज की। विवाद होने से हरदीप सिंह ने एक युवक का हाथ के कड़े से सिर फोड़ दिया। तभी युवकों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी। एक युवक ने जेब से चाकू निकाला और हरदीप सिंह पर चाकू से वार कर दिया। उसके बाद हमलावर युवक वहां से भाग निकले।
खून से लथपथ पड़ा था हरदीप
जब रंजीतदास सिंह ट्रक के पास पहुंचा, तो क्लीनर हरदीप सिंह को खून से लथपथ देखकर सन्न रह गया। इस बीच हरदीप सिंह को जख्मी हालत में मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई। प्रकरण को हत्या की धारा के तहत दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को हमलावरों का सुराग भी मिल गया, जिससे राजेश अंबादे (19) लश्करीबाग और उसका दोस्तों समीर प्रमोदराव दुधनकर (19) बालाभाऊपेठ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। उपनिरीक्षक केदारे ने शुक्रवार की दोपहर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 31 अगस्त तक पीसीआर में लिया है।
Published on:
26 Aug 2017 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
