
Kotwar will fast in Bhopal
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. मध्य प्रदेश कोटवार संघ अमरवाड़ा इकाई ने विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार छवि पंत को सौंपा। इसमें बताया है कि सिर्फ 4000 रुपए वेतन दिया जाता है , जिससे महंगाई के दौर में गृहस्थी नहीं चल सकती। इसलिए वेतन में वृद्धि की जाए । लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं। मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। आगामी एक दिसंबर को भोपाल में अनशन करेंगे। इसकी सूचना तहसीलदार को दी है। कोटवारों ने कहा जब तक नियमितीकरण नहीं हो जाता कलेक्ट्रेट रेट पर पेमेंट दी जाए । मालगुजारी की भूमि का मालिकाना हक मिले। सेवानिवृत्त कोटवारों के परिजन को नियुक्त किया जाए और अमरवाड़ा नगर में भी कोटवार व्यवस्था को बरकरार रखा जाए ।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
हर्रई . एक दिसंबर से कोटवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। हर्रई के कोटवारों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर तहसीलदार रत्नेश ठवरे को ज्ञापन सौंपा। इसमें कोटवारों ने नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, भूमिस्वामी घोषित करने की मांग शामिल हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है। ज्ञापन सौंपते समय कोटवार संघ के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव व सदस्य उपस्थित रहे।
पक्की सडक़ की मांग
डुंगरिया. पनारा के ग्राम हेटी के लोगों ने बताया कि नदी के पार रहते हैं। सडक़ के नाम पर पथरीला कच्चा रास्ता है । करीब आठ गांव वालों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यहीं से स्कूल ,हॉस्पिटल ,मार्केट आते जाते हैं। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण की मांग की है।
Published on:
29 Nov 2022 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
