
जन्माष्टमी पर एक साथ जन्में तीन कृष्ण
पांढुर्ना (छिंदवाड़ा). कृष्ण जन्माष्टमी पर छिंदवाड़ा जिले के ग्राम धनोरा में रहने वाले मीना पति संतोष आहके को भगवान कृष्ण का अनूठा तोहफा मिला है। पुत्र की आस लगाए मीना को एक साथ तीन बेटे पैदा हुए वह भी कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर। तीनों शिशु क्रमश: 1. 65, 1.25 और 1.61 ग्राम के पूर्णत: स्वास्थ्य पैदा हुए हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद गजभिये ने पत्रिका को बताया कि सुबह 4 बजे मीना को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। गांव से उसे स्वास्थ्य केंद्र नांदनवाड़ी में भर्ती किया गया। जहां मीना ने स्वास्थ्य शिशुओं को जन्म दिया। यहां से मीना और शिशुओं को सुबह सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
शिशुओं को न्यू बोर्न केअर यूनिट मे रखकर नॉर्मल किया गया। शासन के निर्देशानुसार दो किलो से कम वजन के शिशुओं को सघन उपचार के लिए रैफर करने के निर्देश हैं। इसलिए दोपहर 12.30 बजे माता सहित तीनों शिशुओं को छिंदवाड़ा रैफर किया गया है। चिकित्सक ने बताया कि मीना का सारा इलाज सिविल अस्पताल में हुआ है।
Published on:
23 Aug 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
