21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों दे रहे विधिक योजनाओं की जानकारी

जरुरतमंद हितग्राहियों से भरा रहे आवेदन

2 min read
Google source verification
Legal service camp

Legal service camp

छिंदवाड़ा. ग्रामीण जनों को मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं की जानकारी मिले और इसके अंतर्गत लगने वाले शिविरों के माध्यम से वे लाभ ले सकें। इसके लिए गावों में चौपाल लगाकर इसकी जानकारी दी जा रही है।
विधिक सेवा शिविर का आयोजन १० मार्च को बिछुआ विकासखंड के ग्राम खमारपानी में होगा। इसके लिए आसपास के तुमड़ागड़ी, घाटकामटा, निवारी, चीजगांव, आग्रापुर, कड़ैया में चौपाल लगाई गई। चौपाल में शामिल ग्रामीणों को नालसा एवं सालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई। समाज के कमजोर एवं जरुरतमंद पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर आवेदन फ ार्म भी भरवाए गए। पात्र हितग्राहियों से आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, फ ोटो, समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ली जा रही है ताकि उन्हें बाद में भटकना न पड़े।

इस सम्बंध में पैरालीगल वॉलेंटियर सुनील कड़ोपे, रमेश उईके, वासुदेव कुमरे, विलास इंदौरकर, आशीष माहोरे, लक्ष्मीधर माहोरे आदि ने सहयोग किया। लोगों से कहा गया कि किसी भी परेशानी के लिए ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क करें। इस शिविर का प्रचार-प्रसार करने के लिए ग्रामीण जनों को भी सहयोग करने कहा गया। चौपाल में एनजीओ कार्यकर्ता सियावती, सुरेखा मसराम का सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यकारिणी घोषित
छिंदवाड़ा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला के निर्देश पर ग्रामीण मण्डल सारना के अध्यक्ष गोपाल यदुवंशी ने कार्यकारिणी घोषित की। इसमें उपाध्यक्ष सूर्यकान्त यादव, अमन भार्गव, प्रकाश उसरेठे, कृपाल सिंह लाम्बा, महामंत्री सौरभ सक्सेना, मंत्री शिवकुमार वर्मा, नवीन सूर्यवंशी, धु्रव डेहरिया, वीतेन्द्र राजपूत, कोषाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राजा आईटी सेल प्रभारी सुभाष पटेल को बनाया गया।

परासिया की कार्यकारिणी घोषित
छिंदवाड़ा. कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की परासिया कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। अध्यक्ष फिरोज खान ने वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत विश्वकर्मा की सहमति से दिनेश बेलवंशी को संगठन प्रभारी बनाया है। निलेश पंद्राम और राज बरैया को उपाध्यक्ष, रूपलाल बिहारे को महामंत्री विजय सरेयाम को कोषाध्यक्ष, नरेश साहू को सचिव और आेमकार साहू को सहसचिव नियुक्त किया गया है। उषा चैहान को ब्लॉक महिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सौंसर का अध्यक्ष मनोनीत किया है।